# 9 टॉनी उरा (पापुआ न्यू गिनी), 151 vs आयरलैंड
पापुआ न्यू गिनी के टॉनी उरा ने 6 मार्च को हरारे में आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर के मैच में आयरलैंड के खिलाफ 142 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 151 रन बनाये। हालाँकि इसके बावजूद उनकी टीम सिर्फ 235 रन ही बना सकी और आयरलैंड ने मैच चार विकेट से जीत लिया।
# 8 रोहित शर्मा (भारत), 152* vs वेस्टइंडीज
भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा ने 21 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में 117 गेंदों में 15 चौके और आठ छक्कों की मदद 152 रनों की नाबाद पारी खेली थी और विराट कोहली (140) के साथ मिलकर भारत (326/2) को वेस्टइंडीज (322/8) के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिलवा दी थी।
# 7 विराट कोहली (भारत), 157* vs वेस्टइंडीज
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 गेंदों में 13 चौके और चार छक्कों की मदद से 157 रनों की नाबाद पारी खेली थी और भारतीय टीम ने 321/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने भी 321/7 का स्कोर बनाया और मैच टाई रहा।