# 6 कैलम मैकलियोड (स्कॉटलैंड), 157* vs अफगानिस्तान
स्कॉटलैंड के कैलम मैकलियोड ने 4 मार्च को बुलावायो में आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 146 गेंदों में 23 चौकों और एक छक्के की मदद से 157 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को सात विकेट से जीत दिला दी। अफगानिस्तान (255) के स्कोर को स्कॉटलैंड (256/3) ने सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
# 5 विराट कोहली (भारत), 160* vs दक्षिण अफ्रीका
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 7 फरवरी को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 159 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 160 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत (303/6) ने उस मैच में दक्षिण अफ्रीका (179) को 124 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
# 4 रोहित शर्मा (भारत), 162 vs वेस्टइंडीज
रोहित शर्मा ने 2018 का दूसरा 150 से ऊपर का स्कोर वेस्टइंडीज के ही खिलाफ बनाया। 29 अक्टूबर को मुंबई में रोहित ने 137 गेंदों में 20 चौके और चार छक्कों की मदद से 162 रनों की पारी खेली थी और भारत (377/5) ने मैच में वेस्टइंडीज़ (153) को 224 रनों के विशाल अंतर से हराया था।