क्रिकेट रिकॉर्ड 2018: वनडे के 10 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 

Enter caption

# 3 जेसन रॉय (इंग्लैंड), 180 vs ऑस्ट्रेलिया

Enter caption

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने 14 जनवरी को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 151 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 180 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड (308/5) ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया (304/8) को पांच विकेट से हराया था।

# रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), 181* vs इंग्लैंड

Enter caption

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने 7 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ डुनेडिन में 147 गेंदों में 17 चौके और 6 छक्कों की मदद से 181 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रॉस टेलर की बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूजीलैंड (339/5) ने इंग्लैंड (335/9) को पांच विकेट से हराया था।

# फखर ज़मान (पाकिस्तान), 210* vs ज़िम्बाब्वे

Enter caption

पाकिस्तान के ओपनर फखर ज़मान ने 20 जुलाई को बुलावायो में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 156 गेंदों में 24 चौके और पांच छक्कों की मदद से 210 रनों की नाबाद पारी खेली और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने। फखर ज़मान की रिकॉर्ड पारी की बदौलत पाकिस्तान (399/1) ने अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाया और ज़िम्बाब्वे (155) को 244 रनों से बुरी तरह हराया।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

App download animated image Get the free App now