3 मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड

IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings - Source: Getty
आईपीएल 2025 में सीएसके के खिलाड़ी एमएस धोनी - Source: Getty

Most Matches Played in IPL: 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हाई-वोलटेज मुकाबले से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा। सभी टीमों की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं और टीमें अपने अभियान के आगाज के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ खिलाड़ियों के बीच भी बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाने की जिम्मेदारी है। सभी खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

Ad

अब इस ऑर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कौन-से तीन मौजूदा खिलाड़ियों के नाम टाटा आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है, जो आज भी टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

3.विराट कोहली

2008 में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। 18 सालों से विराट कोहली सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं। कोहली के नाम आईपीएल में 252 मैच खेलने का रिकॉर्ड है, जो लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 17 सीजन में कोहली ने 244 पारियों में 38.66 और 131.97 के शानदार स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक भी निकले हैं। आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और इस मामले में उनके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है। 2016 का सीजन कोहली के बेहतरीन था, जब उन्होंने बल्ले से 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 4 शतक के साथ 973 रन बनाए।

2.रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। तीन सीजन खेलने के बाद 2011 में रोहित मुंबई इंडियंस (MI) के साथ जुड़े थे। उनकी कप्तानी में मुंबई ने पांच आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम की हैं। रोहित ने आईपीएल के इतिहास में दूसरे नंबर पर रहते हुए सबसे ज्यादा 257 मैच खेले हैं। रोहित ने आईपीएल की 252 पारियों में 2 शतक और 43 अर्धशतक के साथ 6628 रन बनाए हैं। रन के मामले में रोहित के लिए आईपीएल 2013 का सीजन सर्वश्रेष्ठ रहा, जिसमें रोहित ने 19 मुकाबलों में 130 से अधिक स्ट्राइक रेट से 538 रन बनाए। रोहित ने 2024 में एमआई की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था।

1.एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले धोनी ने लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 264 मैच खेले हैं। इतना ही नहीं वह आईपीएल के इतिहास में अपनी टीम को सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज करवाने वाले कप्तान भी हैं। धोनी की कप्तानी में सीएसके पांच बार चैंपियन बनी है। विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने सीएसके के लिए 229 मैचों में 39.12 की औसत और 135 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं। 43 साल की उम्र में भी धोनी स्टंप्स के पीछे से मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं। 2024 में फ्रेंचाइजी की कप्तानी छोड़ने के बाद सीएसके पॉइट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी। अब देखना होगी इस बार सीएसके खिताब जीतने में सफल हो पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications