ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय फैंस काफी पसंद करते हैं 

इन खिलाड़ियों को भारतीय फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है
इन खिलाड़ियों को भारतीय फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है

भारत और ऑस्ट्रेलिया का जब भी मैच होता है, तो वो काफी शानदार होता है और इसमें काफी कुछ भी देखने को मिलता है। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ शत प्रतिशत देने की कोशिश रहती है।

Ad

क्रिकेट इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई यादगार मैच देखने को मिले हैं। 2001 कोलकाता टेस्ट, 2003 वर्ल्ड कप फाइनल, 2011 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल इन मैचों में से एक हैं। इसके अलावा कई मैचों में विवाद भी देखने को मिले। 2008 सिडनी टेस्ट में उनमें से एक था, खासकर जिस तरह से नतीजे भारतीय टीम के खिलाफ गए। ऐसा भी देखा गया कि भारतीय फैंस कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पसंद नहीं करते।

यह भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक वनडे में 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए

हालांकि ऐसा नहीं है कि यह बात सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए लागू होती है। ऑस्ट्रेलिया के ऐसे बहुत से खिलाड़ी है, जिन्हें भारतीय फैंस काफी पसंद करते हैं।

इस लिस्ट में हम ऑस्ट्रेलिया के ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे:

#) ब्रेट ली

ब्रेट ली का भारत से खास रिश्ता है
ब्रेट ली का भारत से खास रिश्ता है

ब्रेट ली सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। इसी वजह से उन्हें विश्वभर में काफी पसंद भी किया जाता है। ब्रेट ली को भारत में इतना पसंद किया जाता है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके एक्शन को काफी फॉलो किया जाता है और काफी बार इसे कॉपी करते हुए देखा गया है।

Ad

आईपीएल का हिस्सा बनने के बाद भारत के साथ उनका रिश्ता और भी ज्यादा खास हो गया। उन्होंने फिल्मों और गानों में एक्ट किया और भारतीय कल्चर का हिस्सा बनें। यहां तक कि 2015 में वो 'UnIndian' मूवी में काम किया, जिसमें उनके प्रदर्शन को काफी पसंद किया गया।

यह भी पढ़ें: 2 दिग्गज खिलाड़ी जो 90 के दशक से अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं

#) एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट शानदार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम की सफलता का मुख्य कारण गिलक्रिस्ट का प्रदर्शन भी है। उनके खेलने का अपना ही अंदाज है और इसी वजह से भारतीय फैंस भी उनके आक्रामक स्टाइल को काफी पसंद करते हैं। गिलक्रिस्ट न सिर्फ अपने दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं और साथ ही में ईमानदार खिलाड़ियों में एक रहे हैं।

Ad

2009 में उन्होंने अपनी कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल चैंपियन बनाया, लेकिन तबतक वो भारत में काफी लोकप्रिय बन चुके थे। भारत में युवा खिलाड़ी उनके जैसी बल्लेबाजी करना चाहते हैं और उनके खेलने के अंदाज को फॉलो भी करते हैं।

#) डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारत में अपना अलग ही नाम बनाया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने से लेकर भारतीय गानों पर जबरदस्त वीडियो बनाने तक वॉर्नर ने भारतीय फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है।

मौजूदा समय में लॉकडाउन के समय में भी डेविड वॉर्नर ने भारतीय फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। वॉर्नर ने साउथ, बॉलीवुड और यहां तक कि पंजाबी गानों पर जबरदस्त वीडियो बनाए, जिन्हें फैंस द्वारा काफी पसंज किया गया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications