3 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जिनकी पत्नियां BGT के दौरान स्टेडियम में आ सकती हैं नजर, एक कमेंट्री पैनल का हिस्सा

क्रिकेटर्स
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की तस्वीर (photo credit: instagram/usman_khawajy,emmalyon__)

3 Australian Cricketers whose wives could come stadium during BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से शुरु हो चुकी है। इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलियाई एक-दूसरे को मात देने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ इस बार पूरा जोर लगाना चाहेगी, क्योंकि पिछले दो बार से उसे बीजीटी में घर पर भी सीरीज हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्थानीय दर्शकों का भी समर्थन मिलेगा। स्थानीय दर्शकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की पत्नियां भी स्टेडियम में नजर आ सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी पत्नियां स्टेडियम में नजर आ सकती हैं।

इन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की वाइफ स्टेडियम में आ सकती हैं नजर

3. उस्मान ख्वाजा

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा बड़ी चुनौती लेकर आने वाले हैं। उस्मान की पत्नी रेशेल मैक्लेलेन भी चर्चा में रहती हैं। इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी उनकी पत्नी रेशेल कमेंटरी टीम का हिस्सा हैं।

2. नाथन लियोन

आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की चर्चा सिर्फ उनके खेल की वजह से ही नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से भी होती है। इस दिग्गज स्पिनर की पत्नी एमा मैकार्थी बेहद खूबसूरत हैं, वह एक मॉडल हैं और वो स्टेडियम में लियोन का समर्थन करने जरूर पहुंचती हैं। इस क्रिकेटर ने अपनी पहली शादी मेलिसा वारिंग से की थी, जिनसे इनके दो बच्चे हैं। पहली पत्नी के रहते ही नाथन को एमा से प्यार हो गया था। एमा अपनी सुंदरता से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

1. मिचेल मार्श

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी खेल रहे हैं। मार्श की निजी जिंदगी भी चर्चा में रहती आई है। उनकी पत्नी ग्रेटा मैक अपनी खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। ग्रेटा मैक एक इवेंट मैनेजर हैं और अपने पति को सपोर्ट करने स्टेडियम में मौजूद रहती हैं। हाल ही ये दोनों पहली बार पेरेंट्स बने हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications