3 बल्लेबाज जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाये हैं 

केएल राहुल और एमएस धोनी
केएल राहुल और एमएस धोनी

आईपीएल 2021 का आठवां मुकाबला कल शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग मैच टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ की है, वहीं पंजाब किंग्स को राजस्थान के खिलाफ करीबी मुकाबले में 4 रन से जीत हासिल हुई थी। आईपीएल में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ कई बार कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। हालांकि जब भी यह दोनो टीमें मैदान में होते हैं अक्सर चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा ही देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें : 5 खिलाड़ी जिन्हें IPL में आश्चर्यजनक तरीके से कप्तान बनने का मौका मिला

आईपीएल 2021 में भी कल इन दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है। ऐसे में जीत के साथ शुरुआत करने करने वाली पंजाब किंग्स की यही कोशिश होगी कि वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखे तथा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी जीत दर्ज करे। पंजाब की तरफ से कई बल्लेबाजों ने सीएसके की टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्होंने टीम के कई मैचों में जीत भी दिलाई है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम पंजाब किंग्स के उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं।

3 बल्लेबाज जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाये हैं

#3 डेविड मिलर (253 रन)

डेविड मिलर
डेविड मिलर

आईपीएल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब वह पंजाब किंग्स की टीम के बहुत ही अहम सदस्य हुआ करते थे उन्होंने आईपीएल में इस टीम की कप्तानी भी की है। आईपीएल में डेविड मिलर मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते थे और विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते थे। आईपीएल में डेविड मिलर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली 9 पारियों में 36.14 की औसत से 253 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.6 का है।

#2 केएल राहुल (262 रन)

केएल राहुल
केएल राहुल

कर्नाटक के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए करने वाले केएल राहुल पिछले कुछ सीजन से पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने बतौर बल्लेबाज इस टीम के लिए लगातार रन बनाये हैं और पिछले सीजन ऑरेंज कैप भी जीती थी। राहुल ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की तरफ से 6 पारियां खेली हैं और 43.67 की बेहतरीन औसत से 262 रन बनाए हैं इस दौरान अकेला उनका स्ट्राइक रेट 134.4 का रहा है।

#1 शॉन मार्श (296 रन)

 शॉन मार्श
शॉन मार्श

आईपीएल के पहले ही सीजन में पंजाब के उसके लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श एक समय इस टीम के बहुत ही कामयाब बल्लेबाज थे। हालांकि पिछले कुछ समय से मार्श को आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला है। आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मार्श हैं। मार्श ने 7 पारियों में 49.3 की औसत से 296 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.6 का है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़