क्रिकेट को रिकॉर्ड का खेल जाता है। हर खिलाड़ी चाहता है कि उसे संन्यास लेने के बाद उसके बेहतरीन रिकॉर्ड के लिए ही याद किया जाए, ना कि उसके बुरे रिकॉर्ड के लिए। हालांकि जैसे-जैसे समय बीतता है, वैसे-वैसे ये रिकॉर्ड भी टूटते जाते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल है।
इन रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड, शतकों के शतक का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक का रिकॉर्ड आदि सभी शामिल हैं। हालांकि आज हम टेस्ट क्रिकेट के उस रिकॉर्ड के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया। ये रिकॉर्ड है वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड।
इस रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं। हमारे बीच विश्व स्तर पर कई ऐसे महान क्रिकेटर मौजूद हैं, जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : आईपीएल के 3 मैच विनर खिलाड़ी जो शायद आपको याद नहीं होंगे
आज हम ऐसे ही तीन क्रिकेटरों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं :-
#3 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर अपनी पहली ही सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्होंने उस सीरीज में 132.25 के औसत से 529 रन बना डाले और दो शतक और एक दोहरे शतक के साथ वह मैन ऑफ द सीरीज भी रहे। यही नहीं अगर उनकी बल्लेबाजी क्षमता पर गौर करें, तो वह बेहद लंबी-लंबी पारियां खेलने में सक्षम हैं।
रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं 32 साल के इस क्रिकेटर के पास अभी काफी लंबा समय बचा हुआ है। ऐसे में रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आने वाले समय में ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की पारी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में दूसरा नाम है ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का। वॉर्नर का नाम ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो आक्रामक अंदाज के साथ बड़ी-बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 335 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वॉर्नर चाहते तो इस पारी को और लंबा खींच सकते थे और ब्रॉयन लारा के 400 रनों की पारी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे। हालांकि अगर पारी घोषित ना की गई होती।
वहीं इससे पहले उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी 154 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के खिलाफ महज दो टेस्ट मैच में ही 489 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। वॉर्नर के इस प्रदर्शन को देखें, तो यह कहने में कुछ गलत नहीं होगा, कि वह आने वाले समय में ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की व्यक्तिगत पारी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#1 स्टीव स्मिथ
ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की व्यक्तिगत पारी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिहाज से जो सबसे प्रबल दावेदार हैं, वो हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी स्टीव स्मिथ। जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया है, खासकर हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई एशेज 2019 सीरीज में। इस सीरीज में स्मिथ ने कुल 774 रन बनाए थे।
इस सीरीज के दौरान सात पारियों में उन्होंने 110.57 की औसत से कुल 774 रन बनाए, जिनमें दो शतक और एक दोहरा शतक शामिल था। यही नहीं उनके टेस्ट क्रिकेट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अभी तक 70 मैंचों में 63.75 के औसत और 56.37 के स्ट्राइक रेट से कुल 7013 रन बनाए हैं और अभी स्मिथ के पास टेस्ट क्रिकेट में काफी समय बचा है। ऐसे में वह ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।