क्रिकेट के सबसे कठिन फॉर्मेट माने जाने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना खासा मुश्किल होता है। इस प्रारूप में बल्लेबाजों के पास पर्याप्त समय और गेंदे होती है लेकिन रन बनाने के लिए एकाग्र होकर और धैर्य से बल्लेबाजी करनी होती है। इस प्रारूप में उन्हीं बल्लेबाजों को सफल माना जाता है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हैं।
टेस्ट मैच में बल्लेबाजों को दो पारियां मिलती है और सभी बल्लेबाज कम से कम एक पारी में अच्छा करना चाहते है और ऐसा बहुत कम ही बल्लेबाजों के द्वारा देखने को मिलता है कि वो एक ही मैच में शतक और अर्धशतक बना पाए। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक बनाया और ऐसा सबसे ज्यादा बार करने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बेहतर प्रदर्शन काफी मुश्किल काम होता है , खासकर कि जब दूसरी बार बल्लेबाजी का मौका मिले। इस आर्टिकल में हम उन तीन बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने सबसे ज्यादा बार एक टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाया।
यह भी पढ़े : 3 कप्तान जो भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाए
3 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार एक ही मैच में शतक और अर्धशतक बनाया
#3 रिकी पोंटिंग (10)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग एक शानदार कप्तान होने के साथ-साथ एक लाजवाब बल्लेबाज भी थे। इस दिग्गज ने हर प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया है और टेस्ट क्रिकेट में भी इनकी निरंतरता शानदार थी। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे टेस्ट बल्लेबाज हैं। इस दिग्गज ने अपने टेस्ट करियर में 168 मैचों में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाये। पोंटिंग ने एक ही टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक लगाने का कारनामा 10 बार किया है।
#2 स्टीव स्मिथ (11)
अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आगे चलकर यह बल्लेबाज बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में इतनी सफलता हासिल करेगा। स्मिथ वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े टेस्ट बल्लेबाज हैं और इस बल्लेबाज ने टेस्ट में अपनी निरंतर रन बनाने की कला से सभी को प्रभावित किया है। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 76 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान एक टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने का 11 बार कारनामा किया है।
#1 जैक कैलिस (11)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस टेस्ट क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों तरह से ही सफल रहे। इस दिग्गज ने अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में शानदार सफलता हासिल की। टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन जैक कैलिस ने ही बनाये हैं । कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 13206 रन बनाये हैं और एक टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने का कारनामा 11 बार किया है।