3 बल्लेबाज जिन्होंने 2022 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए 

3 बल्लेबाज जिन्होंने 2022 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं
3 बल्लेबाज जिन्होंने 2022 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये

एक क्रिकेटर का असली इम्तिहान टेस्ट क्रिकेट में ही होता है। दरअसल, इसमें पांच दिन तक खिलाड़ी को अपना सौ प्रतिशत देना होता है। टेस्ट फॉर्मेट में वही खिलाड़ी सफल हो पाता है जिसका धैर्य और सहन शक्ति के ऊपर पूरा काबू होता है। इस फॉर्मेट में कई खिलाड़ी खेले लेकिन सबका का करियर महान खिलाड़ियों की तरह ज्यादा लम्बा नहीं रहा है।

Ad

बल्लेबाजों की बात करें तो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15,921 रन) के नाम दर्ज हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2022 में सभी टीमों ने काफी टेस्ट क्रिकेट खेला। वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) की ओर से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। WTC की अंक तालिका में भी ऑस्ट्रेलिया अभी टॉप पर बनी हुई है। 2022 में टेस्ट क्रिकेट में कुछ बल्लेबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे जिन्होंने 2022 में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।

इन 3 बल्लेबाजों ने 2022 में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया

#3 उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)

उस्मान ख्वाजा (Image - Espn)
उस्मान ख्वाजा (Image - Espn)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 67.50 की औसत से 1080 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और पांच अर्धशतक भी निकले। वहीं ख्वाजा का सर्वोच्च स्कोर 160 है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाया था।

Ad

#2 जो रूट (इंग्लैंड)

जो रूट (Image - Espn)
जो रूट (Image - Espn)

इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। रूट पिछले वर्ष शानदार लय में दिखाई दिए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 टेस्ट मैचों की 27 पारियों में 45.75 की औसत से 1098 रन बनाये। इसमें 5 शतक और दो अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। रूट का उच्चतम स्कोर 176 रन है जो उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध नॉटिंघम में खेलते हुए बनाया।

Ad

#1 बाबर आजम (पाकिस्तान)

बाबर आजम (Image - Espn)
बाबर आजम (Image - Espn)

2022 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। बाबर पिछले वर्ष शानदार फॉर्म में नजर आये। उन्होंने 9 मैचों की 17 पारियों में 69.64 की लाजवाब औसत से 1184 रन बनाये। बाबर के बल्ले से टेस्ट में पिछले साल 4 शतक और सात अर्धशतक निकले। वहीं उनका हाई स्कोर 196 रहा, बाबर ने यह पारी कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications