#2 डेविड वॉर्नर (69.20), 2019
आईपीएल में जब भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली, सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों को कंसिस्टेंट माना जाता है। वैसे ही विदेशी बल्लेबाजों में ये काम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने किया है। डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे बेहतरीन विदेशी बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने लगभग हर सीजन में रनों का पहाड़ खड़ा किया है।
2019 का आईपीएल सीजन वॉर्नर के लिए औसत के लिहाज से शानदार साबित हुआ था। उस सीजन हैदराबाद के लिए खेलते हुए वॉर्नर ने 12 मैचों में ही 69.20 की शानदार औसत के साथ 692 रन बनाए थे।
#1 विराट कोहली (81.08), 2016
इंटरनेशनल क्रिकेट में जिस तरह से विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में रहा है, उसी लय को उन्होंने सीजन दर सीजन इंडियन प्रीमियर लीग में भी जारी रखा। विराट कोहली ने आईपीएल में जमकर रन बरसाए हैं, जिसमें उनके लिए सबसे सफलतम सीजन साल 2016 का सीजन साबित हुआ।।
इस सत्र में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की फॉर्म एक अलग ही स्तर पर थी। विराट ने 16 मैचों में 973 रन बनाये तथा एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इस सीजन उनका बल्लेबाजी औसत 81.08 रहा। ये औसत आईपीएल के इतिहास में किसी एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है।