IPL के हर मैच में दर्शकों को बड़े-बड़े छक्के और चौकों की उम्मीद रहती है क्योंकि इस टूर्नामेंट में ज्यादातर काफी बड़े स्कोर्स बनते हैं। बल्लेबाज भरपूर रन बनाते हैं। हालांकि कभी-कभी कुछ मैचों में गेंदबाज भी बल्लेबाजों पर हावी होते हैं और फिर उन मैचों में रनों की नहीं बल्कि विकेटों की झड़ी लगती है।
गेंदबाजों की बादशाहत वाले ऐसे मैचों में कभी तेज गेंदबाजों का दिन अच्छा रहता है तो कभी स्पिन गेंदबाजों का। हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन 3 विदेशी स्पिनर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अभी तक आईपीएल में सबसे अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
3 विदेशी स्पिनर जिन्होंने IPL के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये
#3 सुनील नारेन बनाम पंजाब किंग्स - 5/19
IPL 2012 का 17वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच कोलकाता में खेला गया था। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए वेस्टइंडीज के सुनील नारेन ने सिर्फ 4.75 की इकोनॉमी रेट से 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे। यह आईपीएल में किसी विदेशी स्पिनर्स का तीसरा और सुनील नारेन का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है।
#2 वानिंदु हसारंगा बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद - 5/18
IPL 2022 का 54वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला गया था। मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा ने सिर्फ 4.50 की इकोनॉमी रेट से 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे। यह अभी तक आईपीएल में किसी विदेशी गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा और वानिंदु हसारंगा का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
#1 एडम जैम्पा बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद - 6/19
IPL 2016 का 40वां मैच राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच में खेला गया था। विशाखापट्नम में खेले गए मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने सिर्फ 4.75 की इकोनॉमी रेट से 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे। आईपीएल में किसी विदेशी स्पिन गेंदबाज द्वारा किया गया यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। वहीं एडम जैम्पा के आईपीएल करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर है।