3 Big Changes Team India Playing 11: रोहित शर्मा एन्ड कंपनी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। 36 सालों के लम्बे इंतजार के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत को उसी की धरती पर टेस्ट मैच में हराने में सफल हुई है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। इनमें सरफराज खान, ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
वहीं, कुछ खिलाड़ियों ने मैच की दोनों पारियों में लचर प्रदर्शन किया और फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को भी निराश किया। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में संभवत: कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
3 बड़े बदलाव जो दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में देखने को मिल सकते हैं
3. केएल राहुल
दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल लम्बे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टीम मैनेजमेंट द्वारा उन्हें जितने भी मौके मिल रहे हैं, वो उनका फायदा उठा पाने में सफल नहीं हो रहे। बेंगलुरु टेस्ट में वो दोनों पारियों में कुल 12 रन ही बना सके। फैंस को सबसे ज्यादा बुरा तब लगा, जब वो दूसरी पारी में भी टीम के बढ़िया स्थिति में होने के बाद भी टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सके। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट में राहुल शायद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नजर नहीं आएंगे।
2. कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी बेंगलुरु टेस्ट में अपने रंग में नजर नहीं आए। कीवी टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में आसानी से उनके खिलाफ रन बनाए। हालांकि, वो तीन विकेट लेने में सफल जरूर हुए थे, लेकिन उन्होंने 18.3 ओवरों में 99 रन भी लुटाए। दूसरी पारी में वो कोई विकेट नहीं ले पाए। पुणे टेस्ट में उनकी जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को दूसरे टेस्ट में आराम देने के इरादे से प्लेइंग 11 से ड्राप किया जा सकता है। दरअसल, न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी और इसी वजह से फिर वो मैच में दोबारा विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे थे। लेकिन उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी जरूर की थी। टीम मैनेजमेंट पंत को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती, क्योंकि अगले कुछ महीने में टीम को ओर भी टेस्ट खेलने हैं। इस चीज को ध्यान में रखते हुए पंत की जगह दूसरे टेस्ट में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।