3 बड़ी गलतियां जिनकी वजह से RCB को DC के खिलाफ मिली शर्मनाक हार, इस ड्रॉप कैच से पलटा मैच!

kl rahul, ipl 2025, rcb vs dc, rcb loss reasons
विराट कोहली समेत आरसीबी के अन्य खिलाड़ी केएल राहुल को जीत की बधाई देते हुए (Pc: IPL)

RCB Mistakes vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को हुए टूर्नामेंट के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी। मेगा इवेंट में ये डीसी की लगातार चौथी जीत रही। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 164 रन का टारगेट रखा था, जिसे उसने 17.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Ad

दिल्ली की तरफ से इस जीत के नायक केएल राहुल रहे, जिन्होंने अपना कमाल का फॉर्म जारी रखते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए। इस मुकाबले में आरसीबी ने कई ऐसी गलतियां की जिसका खामियाजा उसे हार से चुकाना पड़ा। आइए जानें उन 3 बड़ी गलतियों के बारे में जिनकी वजह से आरसीबी को हार मिली।

3. फिल साल्ट का गलत समय पर रन आउट

मुकाबले की शुरुआत में डीसी ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। पहले खेलते हुए बेंगलुरु की शुरुआत काफी जबरदस्त रही थी। फिल साल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की और 18 गेंदों पर 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया था। लेकिन चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर जब साल्ट रन आउट हुए, तो पूरा मामला पलट गया। साल्ट के आउट होने के बाद ही आरसीबी की पारी बिखर गई थी।

2. मिडिल ऑर्डर का ताश के पत्तों की तरह ढहना

ओपनर्स द्वारा मिली जबरदस्त शुरुआत का आरसीबी के मिडिल ऑर्डर में शामिल बल्लेबाज फायदा उठाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। रजत पाटीदार, देवदत्त पडीक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और क्रुणाल पांड्या जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इनमें से तीन बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। यही वजह रही कि आरसीबी ज्यादा बड़ा टोटल खड़ा नहीं कर सकी।

1. रजत पाटीदार का केएल राहुल का कैच छोड़ना

दिल्ली के लिए इस टारगेट का पीछा करना आसान नहीं था। एक समय पर आरसीबी ने 58 के स्कोर तक 4 विकेट हासिल करके डीसी के ऊपर पूरी तरह शिकंजा कस लिया था। केएल राहुल जब 5 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उसी समय कप्तान पाटीदार ने उनका एक कैच टपकाया था, जो बाद में टीम की हार का कारण बना। राहुल ने इस जीवनदान का फायदा उठाकर 93* रन की शानदार पारी खेली।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications