Memes on KL Rahul Knock Against RCB: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा है और लगातार चौथी जीत हासिल कर ली है। डीसी ने अपने चौथे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। डीसी ने इस टारगेट को 13 गेंदें शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए इस जीत के हीरो केएल राहुल रहे।
टारगेट का पीछा करते हुए डीसी ने एक समय पर 58 के स्कोर पर अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे और आरसीबी का पलड़ा भारी लग रहा था। लेकिन यहां से केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए। अपनी इस पारी में राहुल ने 7 चौके और 6 छक्के ठोके।
राहुल की इस मैच जिताऊ पारी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है और संजीव गोयनका को लेकर मीम्स बन रहे हैं।
केएल राहुल की पारी के बाद बने Memes पर एक नजर
(केएल राहुल आज गोयनका साहब से।)
(संजीव गोयनका केएल राहुल को ABD की तरह खेलते हुए देखने के बाद:)
(संजीव गोयनका केएल राहुल को एबी डिविलियर्स और कीरोन पोलार्ड की तरह बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद।)
(ऋषभ पंत और संजीव गोयनका केएल राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखने के दौरान।)
(हम दुखी थे लेकिन हमसे ज्यादा दुखी संजीव गोयनका हो रहे होंगे।)
आरसीबी के बल्लेबाजों ने किया निराश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पारी की बात करें, टीम शानदार शुरुआत के बाद भी बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पाई। इसकी मुख्य वजह टीम के मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप होना रहा। फिल साल्ट और टिम डेविड के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया। देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा। अंतिम ओवरों में अगर टिम डेविड ने नाबाद 37 रन ना बनाए होते, तो टीम 160 से ऊपर का टोटल भी खड़ा नहीं कर पाती। इस सीजन में आरसीबी को दूसरी बार अपने घर पर हार का मुंह देखना पड़ा है।