Virat Kohli And KL Rahul IPL Stats Comparison: आईपीएल 2025 में गुरुवार, 10 अप्रैल को सीजन का 24वां मैच खेला जाना है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होनी है। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस को मैच का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसमें टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाज भी खेलते नजर आएंगे। हम बात कर रहे और बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली और दिल्ली के बैटर केएल राहुल की। ये दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसे में इनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।
ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में काफी समय से खेल रहे हैं और काफी उम्दा प्रदर्शन भी किया है। हालांकि, विराट का करियर काफी बड़ा है, क्योंकि वह 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं। उन्होंने अभी तक लीग में 256 मैच खेले हैं और 8168 रन बनाए हैं। आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज कोहली के आगे वैसे तो कोई नहीं टिकता है लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि 134 मैचों के बाद उनके और केएल राहुल के बीच कौन बेहतर साबित हुआ है।
विराट कोहली के 134 IPL मैचों के बाद आंकड़े
आईपीएल में विराट कोहली शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ही खेल रहे हैं और अभी भी इसी का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने करियर के पहले 134 मैचों की 126 पारियों में 36.32 की औसत और 128.50 की स्ट्राइक रेट से 3814 रन बनाए थे।
केएल राहुल के 134 IPL मैचों के बाद आंकड़े
आईपीएल में केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 के सीजन में की थी और अब तक वह पांच टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया है। राहुल ने अभी तक 134 मैचों के करियर में 125 पारियां खेलते हुए 45.47 की औसत और 135.07 के स्ट्राइक रेट से 4775 रन बनाए हैं।
निष्कर्ष: विराट कोहली और केएल राहुल के 134 आईपीएल मैचों के आंकड़ों को देखने के बाद, यह कहना गलत नहीं होगा कि राहुल हर मामले में कोहली पर भारी पड़े हैं।