SRH Mistakes vs KKR Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को SRH को मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। ये हार उसे डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित हुए इस मैच में केकेआर ने पहले खेलकर 200/6 का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में एसआरएच की पूरी टीम 16.4 ओवरों में 120 रन पर ऑलआउट हो गई और केकेआर ने 80 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में पैट कमिंस की टीम से कई गलतियां हुईं, जिसका खामियाजा उसे हार के रूप में भुगतना पड़ा है। इस आर्टिकल में हम आपको SRH की उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में बताएंगे, जिनके चलते SRH को केकेआर के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
3. खराब फील्डिंग
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उस टीम का पलड़ा हमेशा भारी माना जाता है, जिसकी फील्डिंग शानदार रहती है। IPL जैसी टी20 लीग्स में फील्डिंग का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इस मैच में SRH का फील्डिंग डिपार्ट्मेंट पूरी तरह से सुस्त नजर आया। पैट कमिंस की सेना ने कई कैच टपकाने के साथ-साथ एक्स्ट्रा रन भी दिए, जिसकी वजह से टीम पर दबाव भी बढ़ा और इसका फायदा विरोधी टीम को मिला। हैदराबाद के खिलाफ खिलाड़ियों ने अगर मैदान कर फुर्ती दिखाई होती, तो उसे इतना बड़ा टारगेट चेज करने को नहीं मिलता।
2. आखिरी के ओवरों में गेंदबाजों ने लुटाए जमकर रन
इस मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाजों ने 15 ओवरों तक बेहद कसी हुई गेंदबाजी की थी। उस समय केकेआर का स्कोर 122/4 था और ऐसा लग रहा था जैसे कि केकेआर ज्यादा से ज्यादा 170 तक पहुंच पाएगी। लेकिन वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने अंतिम के 5 ओवरों में SRH के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 78 रन बटोरे। यहीं से हैदराबाद के हाथों से मैच निकल गया था।
1. टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना
201 रन के टारगेट को चेज करने के लिए हैदराबाद को अपने टॉप ऑर्डर से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन केकेआर की घातक गेंदबाजी के सामने वो पूरी तरह धराशायी हो गया। दोनों ओपनर बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टॉप ऑर्डर ने भी उम्मीदों पर पानी फेरा। ईशान किशन (2), हेनरिक क्लासेन (33), नितीश रेड्डी (19) और अनिकेत वर्मा (6) जैसे बल्लेबाज अहम मौके पर रन बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे। जिसके चलते टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई।