3 खिलाड़ी जिन्हें अब इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लेना चाहिए संन्यास, एक भारतीय भी शामिल

इन खिलाड़ियों को लेना चाहिए क्रिकेट से संन्यास
इन खिलाड़ियों को लेना चाहिए क्रिकेट से संन्यास

3 Players Should Retire Now From International Cricket : क्रिकेट में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों का करियर काफी लंबा चलता है। जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी इसका बड़ा उदाहरण हैं, जिन्होंने अपने आपको फिट रखते हुए काफी लंबे समय तक खेला। हालांकि कुछ खिलाड़ी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाते हैं और जल्द ही संन्यास ले लेते हैं। वहीं कुछ प्लेयर ऐसे भी होते हैं जिनको पता होता है कि उनकी अब नेशनल टीम में वापसी मुश्किल है लेकिन इसके बावजूद वो संन्यास नहीं लेते हैं।

हम आपको ऐसे ही तीन बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी वापसी अब काफी मुश्किल लगती है और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए।

इन तीन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लेना चाहिए संन्यास

3.जेसन रॉय

इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर जेसन रॉय को भी अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। उन्हें अब इंग्लैंड की किसी भी टीम में जगह नहीं मिल रही है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप से जेसन रॉय को ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली और आगे भी खिलाए जाने की संभावना कम ही है। इससे पहले यह खबर आई थी कि वनडे वर्ल्ड कप से ड्रॉप किए जाने के बाद जेसन रॉय संन्यास ले सकते हैं लेकिन उन्होंने बाद में अपना इरादा बदल दिया था। अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए।

2.शोएब मलिक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक भी काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। शोएब मलिक ने हालांकि इतना जरूर कह दिया है कि अब उनकी पाकिस्तान के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन औपचारिक रूप से उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। इसी वजह से उन्हें भी अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर देनी चाहिए।

1.शिखर धवन

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। वो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब उनकी वापसी भी नामुमकिन दिखाई दे रही है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है। धवन ने भारत के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं लेकिन अब टीम से लगातार नजरंदाज किए जाने के बाद शिखर धवन को भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications