#2 शॉन मार्श, किंग्स इलेवन पंजाब, 2008 (करीब 12 लाख)
आईपीएल के शुरुआती सीजन 2008 में शॉन मार्श को उनके जबरदस्त प्रदर्शन के कारण ऑरेंज कैप दिया गया था। ऐसी शानदार शुरुआत के साथ सभी को उम्मीद थी कि उनका आईपीएल करियर काफी सुनहरा रहेगा। मार्श ने 69 इनिंग्स खेलते हुए 39.95 की बेहतरीन औसत और 132.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 2477 रन स्कोर किए थे।
पहले सीजन में मार्श के शानदार प्रदर्शन से फैंस समेत उनकी पूरी टीम काफी इंप्रेस थी लेकिन जब मार्श इस प्रदर्शन के कारण लाइमलाइट में आए और पता चला कि टीम ने उन्हें महज 12 लाख में खरीदा था तो सभी चौंक गए थे। 2008 आईपीएल सीजन में मार्श ने 68.44 की औसत से 616 रन स्कोर किए थे। ऐसे में तो साफ है कि उन्हें टीम ने काफी सस्ते में खरीद लिया था।
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2019: 4 भारतीय खिलाड़ी जिनकी बेस प्राइस सबसे ज्यादा है
Edited by मयंक मेहता