3 गेंदबाज जिन्होंने T20 World Cup सबसे ज्यादा विकेट लिए, एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज (photo: AFP)
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज (photo: AFP)

3 Bowlers with most wickets in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 2 जून से 20 टीमों के सभी खिलाड़ी ट्रॉफी जीतने की कोशिश में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। मेगा इवेंट में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। वो अपनी आग उगलती गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आएंगे। लेकिन टूर्नामेंट के आगज से पहले हम उन 3 गेंदबाजों के बारे में जिक्र करेंगे, जिन्होनें टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं।

इन 3 गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं

3. लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा गेंदबाजी के दौरान (Photo: Getty)
लसिथ मलिंगा गेंदबाजी के दौरान (Photo: Getty)

श्रीलंका के पूर्व अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। मलिंगा ने 2007 से 2014 के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20.07 की औसत से 38 विकेट हासिल किये। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.43 का रहा। वहीं, 5/31 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

2. शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी गेंदबाजी के दौरान (photo: Getty)
शाहिद अफरीदी गेंदबाजी के दौरान (photo: Getty)

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाने जाते थे। अफरीदी ने 2007 से 2016 के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में 34 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 23.25 की औसत से 39 विकेट हासिल किये, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 6.71 का रहा। वहीं, 4/11 अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

1. शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन (Photo: AFP)
शाकिब अल हसन (Photo: AFP)

बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन की गिनती क्रिकेट जगत के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है। शाकिब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शाकिब ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला था और वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बांग्लादेश के स्क्वाड का हिस्सा हैं।

अब तक खेले 36 मैचों में शाकिब ने 18.63 की औसत और 6.78 के उम्दा इकॉनमी रेट से 47 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार एक मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications