3 गेंदबाज जो डेल स्टेन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में रिप्लेस कर सकते हैं 

डेल स्टेन, मिचेल स्टार्क और काइले जैमिसन 
डेल स्टेन, मिचेल स्टार्क और काइले जैमिसन 

आईपीएल में हर खिलाड़ी खेलना चाहता है लेकिन कई बार इस लीग में कुछ खिलाड़ी निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस भी ले लेते हैं और अब इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम भी जुड़ गया है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आगामी आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है और इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी।

यह भी पढ़े: 3 गेंदबाज जिन्होंने 2020 में एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किये

स्टेन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं सभी को एक छोटा सा सन्देश देना चाहता हूँ कि मैं इस साल आरसीबी के लिए आईपीएल में उपलब्ध नहीं रहूंगा, मैं किसी और टीम के लिए भी खेलने की योजना नहीं बना रहा हूँ , बस उस दौरान मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूँ। इस बात को समझने के लिए आरसीबी का धन्यवाद। नहीं, मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं।"

इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं , जो आईपीएल के आगामी सीजन में स्टेन की रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी की टीम से जुड़ सकते हैं।

3 गेंदबाद जो स्टेन की रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी में शामिल किये जा सकते हैं

#3 काइले जैमिसन

काइले जैमिसन 
काइले जैमिसन

लम्बे कद के तेज गेंदबाज काइले जैमिसन ने पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए तीनों ही प्रारूपों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था। जैमिसन ने तब से काफी शानदार प्रदर्शन किया है और टेस्ट में वो लगातार विकेट चटका रहे हैं। हालाँकि इन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में अभी उतने मौके नहीं मिले हैं। जैमिसन ने अभी तक 33 टी20 मैच खेले हैं और 49 विकेट झटके हैं। इनका यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि इनमें टी20 क्रिकेट में भी अच्छा करने का हुनर है। स्टेन के जाने से आरसीबी की टीम के लिए यह गेंदबाज एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

#2 मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 
मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने साल 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था। अपने पहले ही सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 16 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किये थे। रहमान आखिरी बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेले थे। पिछले दो सीजन से वो आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं और हाल ही में उन्होंने चोट के बाद वापसी की है। रहमान के पास टी20 के लिए गेंदबाजी में विविधताएं मौजूद हैं और वो आरसीबी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

#1 मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क 
मिचेल स्टार्क

हाल ही में ये ख़बरें आयी थी कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने टी20 विश्व कप के मद्देनजर इस बार आईपीएल में खेलने का फैसला किया है। अगर यह बात सही होती है तो स्टार्क की पुरानी टीम जरूर इस दिग्गज तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ना चाहेगी। स्टार्क टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में मिचेल स्टार्क, डेल स्टेन की सबसे अच्छी रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now