डे-नाईट टेस्ट मैचों में लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद का इस्तेमाल होता है और लाइट्स में इस गेंद से तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में काफी आनंद आता है। लाल गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद दूधिया रोशनी में ज्यादा स्विंग होता है और गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। गुलाबी गेंद की सिलाई भी जल्दी खराब नहीं होती है और इससे तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी गेंद को ग्रिप करने में आसानी रहती है। आजकल सभी टीमें टेस्ट सीरीज के दौरान एक डे-नाईट टेस्ट मैच जरूर खेलती हैं। डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ी भी काफी उत्साहित रहते हैं।
यह भी पढ़ें: 4 प्रमुख खिलाड़ी जिनका नाम ऑक्शन लिस्ट में होने के बावजूद अनाउन्स नहीं किया गया
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नवनिर्मित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह डे-नाईट टेस्ट मैचों का १६ वां टेस्ट मैच है। भारत अपने घर पर यह दूसरा डे-नाईट टेस्ट खेल रहा है। इससे पहले टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में एक डे-नाईट टेस्ट मैच खेला था। डे-नाईट टेस्ट मैच गेंदबाजों के लिहाज से काफी मददगार होते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने डे-नाईट टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े दर्ज किये।
3 गेंदबाज जिनके नाम डे-नाईट टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज हैं
#3 जेसन होल्डर (9/60), बनाम श्रीलंका
वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर पिछले कई सालों से अपने ऑलराउंडर खेल से अपनी टीम को संभाले हुए हैं। होल्डर टेस्ट में गेंदबाजी में ज्यादा असरदार साबित होते हैं और गुलाबी गेंद से स्विंग के साथ उन्हें उछाल भी मिलता है, जिससे उनकी गेंदबाजी और खतरनाक हो जाती है। श्रीलंका के खिलाफ 2018 में तीसरा टेस्ट मैच डे-नाईट खेला गया था और इस टेस्ट मैच में होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की थी। होल्डर ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेते हुए उस मैच में 60 रन खर्च करते हुए कुल 9 विकेट लिए थे। होल्डर के कमाल के प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका की टीम वो मैच जीत गयी थी।
#2 देवेंद्र बिशू (10/174), बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में खेले गए डे-नाईट टेस्ट में वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर बिशू ने शानदार गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी और बड़ा स्कोर खड़ा किया था। बिशू पहली पारी में मात्र दो विकेट ही ले पाए थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते हुए आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। बिशू ने इस मैच में कुल 10 विकेट हासिल किये थे। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी।
#1 पैट कमिंस (10/62), बनाम श्रीलंका
विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कई सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कमिंस की गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत उनका नियंत्रण है। कमिंस के नाम डे-नाईट टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज हैं। 2019 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाईट टेस्ट में कमिंस ने पहली पारी में चार तथा दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किये थे और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। कमिंस ने इस मैच में 62 रन खर्च करते हुए कुल 10 विकेट अपने नाम किये थे।