3 bowlers with most international wickets against India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ विकेट लेना विदेशी गेंदबाजों के लिए काफी कठिन काम होता है। खास तौर से जब गेंदबाज SENA देश का हो तो मामला और भी कठिन रहता है। हालांकि, इसके बावजूद कुछ विदेशी गेंदबाजों ने भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, इसके बावजूद अब तक केवल दो ही विदेशी गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 150 या उससे अधिक इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। इनमें भी एक गेंदबाज एशिया का ही है। आइए एक नजर डालते हैं भारत के खिलाफ सबसे अधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीन गेंदबाजों पर।
#3 नाथन लियोन (131 विकेट)
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारत के खिलाफ सबसे अधिक इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने भारत के खिलाफ 52 मैचों में 129 विकेट चटकाए हैं। लियोन अब तक भारत के खिलाफ 39 मैचों में ही 131 विकेट ले चुके हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी बड़ी में लियोन अभी गेंदबाजी करेंगे तो उनके आंकड़े में बढ़ोत्तरी भी होगी। लियोन ने भारत के खिलाफ 131 में से 127 विकेट केवल टेस्ट में ही लिए हैं। वह भारत के खिलाफ अपना 31वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ सर्वाधिक नौ बार पारी में पांच या उससे अधिक और दो बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।
#2 मुथैया मुरलीधरन (179 विकेट)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 85 मैचों में 179 विकेट चटकाए हैं। मुरलीधरन ने इनमें से 105 विकेट टेस्ट मैचों में लिए हैं। भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में मुरलीधरन ने सात बार पारी में पांच या उससे अधिक और दो बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
#1 जेम्स एंडरसन (189 विकेट)
भारत के खिलाफ सबसे अधिक इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम है। एंडरसन ने भारत के खिलाफ 72 मैचों में 189 विकेट चटकाए हैं। एंडरसन ने भी इसमें से 149 विकेट टेस्ट मैचों में ही लिए हैं। भारत के खिलाफ खेले 39 टेस्ट मैचों में एंडरसन ने केवल छह बार ही पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। वह टेस्ट में भी भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।