Most Hundred Single Editon Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं। पाकिस्तान की फ्लैट पिचों पर बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिल रहा है, वहीं दुबई में भारतीय बल्लेबाज गेंदबाजों की बैंड बजा रहे हैं। इसी वजह से 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सिर्फ 8 मैचों में ही चकनाचूर हो गया है। अभी तक एक संस्करण में सबसे ज्यादा 10 शतक लगे थे लेकिन 26 फरवरी को जो रुट के बल्ले से मौजूदा एडिशन का 11वां शतक आया और रिकॉर्ड बन गया।
इस संस्करण के पहले मैच से ही बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल गया था, जब पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के विल यंग और टॉम लैथम ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था। भारत की तरफ से भी शतक बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ही मैच में आ गया था, जिसमें शुभमन गिल ने सैकड़ा जड़ा था। इसी मैच में तौहीद हृदोय के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली थी। आगे के मैचों में बल्लेबाजों का जबरदस्त फॉर्म जारी रहा और फैंस को कई शतक देखने को मिले, जिसके कारण 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शतकों के मामले में टॉप पर पहुंच गया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही चैंपियंस ट्रॉफी के 3 संस्करण का जिक्र करने जा रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा शतक लगे।
3. चैंपियंस ट्रॉफी 2017
साल 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर जीता था। इस संस्करण में बल्लेबाजों के बल्ले से 10 शतक देखने को मिले थे। इसमें सभी अलग-अलग बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। भारत की तरफ से शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शतक जड़े थे।
2. चैंपियंस ट्रॉफी 2002
साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन श्रीलंका में हुआ था। हालांकि, इस संस्करण में कोई एक टीम विजेता नहीं बनी थी, बल्कि संयुक्त रूप से श्रीलंका के साथ भारत विनर बना था। इसकी बड़ी वजह फाइनल का न होना पाना था, तभी दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया गया था। इस संस्करण में भी 10 शतक लगे थे।
1. चैंपियंस ट्रॉफी 2025
पाकिस्तान और यूएई में में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच खेले जा रहे हैं और इसमें 8 मैचों में ही एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड टूट गया है। मौजूदा संस्करण में अब तक 11 शतक लग चुके हैं। भारत की तरफ से शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक लगाए हैं। वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान का नाम भी शामिल है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक जबरदस्त शतकीय पारी खेली और टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस चैंपियंस ट्रॉफी में अभी कुछ मैच बाकी हैं, ऐसे में देखना होगा कि जब मौजूदा संस्करण समाप्त होगा, तब कुल कितने शतक लगते हैं।