IND vs AUS: तीन बदलाव जो भारत को दूसरे मुकाबले के लिए करने चाहिए 

मैच के बाद विराट कोहली और डेविड वार्नर
मैच के बाद विराट कोहली और डेविड वार्नर

मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने करारी शिकस्त दी। तीन मुकाबलों की वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया और श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए सिर्फ 37.4 ओवर में हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को उनकी 128 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

भारतीय टीम की कोशिश होगी की राजकोट में होने वाले दूसरे मुकाबले में टीम एक ज़बरदस्त वापसी करे और श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर लाएं। आज इस आर्टिकल में हम उन तीन बदलावों की बात करेंगे, जो भारतीय टीम को श्रृंखला में बने रहने के लिए दूसरे मुकाबले में करनी चाहिए।

#3 शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को मौका

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं और इस खिलाड़ी के वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के खिलाफ हाल के प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने उन्हें पहले वनडे मुकाबले में तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में टीम में शामिल किया था, लेकिन शार्दुल ठाकुर कुछ ख़ासा कमाल करने में असफल रहे।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को जमकर अटैक किया और उनके द्वारा फेंके गए 5 ओवरों में 8.6 की रन रेट से 43 रन बनाए।

ऐसे साधारण प्रदर्शन के चलते दूसरे मुकाबले में शार्दुल की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। नवदीप सैनी ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी गति और बाउंस से श्रीलंकाई टीम को मुसीबत में डाला था। टी20 श्रृंखला के दो मुकाबलों में नवदीप सैनी ने 9.2 की औसत और 5.87 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए थे।

सैनी ने अभी तक सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला है, लेकिन यह खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ भारतीय पेस अटैक को अपनी गति के चलते काफी मज़बूत करता है।

#2 ऋषभ पंत की जगह केदार जाधव को मौका

केदार जाधव
केदार जाधव

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को पहले मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके चलते वह दूसरे मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह केएल राहुल टीम के लिए विकेटकीपिंग करेंगे।

अब क्योंकि ऋषभ पंत का बल्लेबाज़ी क्रम में स्थान खाली है, उनकी जगह केदार जाधव को टीम में मौका मिल सकता है। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने भारत के लिए 71 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1354 रन और 27 विकेट अपने नाम किए।

#1 रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को मौका

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को दूसरे वनडे मुकाबले में रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ स्पिन गेंदबाज़ी को संभलकर खेल रहे थे, लेकिन कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा एक साथ कुछ ख़ास करने में असफल रहे।

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने पिछले तीन सालों में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है और जब-जब यह दोनों खिलाड़ी एक साथ खेले हैं, भारत लगभग 75 प्रतिशत मुकाबले जीता है।

राजकोट का मुकाबले एक अहम मुकाबला होगा और भारतीय टीम इस मुकाबले में अपनी सबसे सफल स्पिन जोड़ी को एक साथ खिलाते हुए नज़र आ सकती है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़