मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने करारी शिकस्त दी। तीन मुकाबलों की वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया और श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए सिर्फ 37.4 ओवर में हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को उनकी 128 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम की कोशिश होगी की राजकोट में होने वाले दूसरे मुकाबले में टीम एक ज़बरदस्त वापसी करे और श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर लाएं। आज इस आर्टिकल में हम उन तीन बदलावों की बात करेंगे, जो भारतीय टीम को श्रृंखला में बने रहने के लिए दूसरे मुकाबले में करनी चाहिए।
#3 शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को मौका
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं और इस खिलाड़ी के वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के खिलाफ हाल के प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने उन्हें पहले वनडे मुकाबले में तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में टीम में शामिल किया था, लेकिन शार्दुल ठाकुर कुछ ख़ासा कमाल करने में असफल रहे।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को जमकर अटैक किया और उनके द्वारा फेंके गए 5 ओवरों में 8.6 की रन रेट से 43 रन बनाए।
ऐसे साधारण प्रदर्शन के चलते दूसरे मुकाबले में शार्दुल की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। नवदीप सैनी ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी गति और बाउंस से श्रीलंकाई टीम को मुसीबत में डाला था। टी20 श्रृंखला के दो मुकाबलों में नवदीप सैनी ने 9.2 की औसत और 5.87 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए थे।
सैनी ने अभी तक सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला है, लेकिन यह खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ भारतीय पेस अटैक को अपनी गति के चलते काफी मज़बूत करता है।