#2 ऋषभ पंत की जगह केदार जाधव को मौका
भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को पहले मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके चलते वह दूसरे मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह केएल राहुल टीम के लिए विकेटकीपिंग करेंगे।
अब क्योंकि ऋषभ पंत का बल्लेबाज़ी क्रम में स्थान खाली है, उनकी जगह केदार जाधव को टीम में मौका मिल सकता है। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने भारत के लिए 71 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1354 रन और 27 विकेट अपने नाम किए।
#1 रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को मौका
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को दूसरे वनडे मुकाबले में रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ स्पिन गेंदबाज़ी को संभलकर खेल रहे थे, लेकिन कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा एक साथ कुछ ख़ास करने में असफल रहे।
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने पिछले तीन सालों में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है और जब-जब यह दोनों खिलाड़ी एक साथ खेले हैं, भारत लगभग 75 प्रतिशत मुकाबले जीता है।
राजकोट का मुकाबले एक अहम मुकाबला होगा और भारतीय टीम इस मुकाबले में अपनी सबसे सफल स्पिन जोड़ी को एक साथ खिलाते हुए नज़र आ सकती है।