PBKS Net Bowlers Who Performed for Other Teams: पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल के सभी 18 सीजन में हिस्सा लिया है, लेकिन टीम अब तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 2014 के बाद से पंजाब किंग्स ने कभी प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं किया है। पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 18वें सीजन का आगाज जीत के साथ किया है। आज लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ पंजाब किंग्स अपना दूसरा मुकाबला खेलने जा रही है। इस बीच पंजाब की नजरें अपने जीत के अभियान को जारी रखने पर होंगी। पंजाब किंग्स ने अक्सर टैलेंटेड खिलाड़ियों को सीजन के बाद रिलीज किया है। इस कारण पंजाब किंग्स के साथ करियर की शुरुआत करने वाले कुछ खिलाड़ी आगे जाकर दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए स्टार प्लेयर साबित होते हैं।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पंजाब किंग्स के साथ नेट बॉलर के रूप में शुरुआत री, लेकिन बाद में दूसरी टीम के लिए स्टार बॉलर बनकर उभरे हैं।
3.यश ठाकुर
आईपीएल 2025 के दौरान यश ठाकुर ने स्पोर्टसकीड़ा से बात करते हुए खुलासा किया था कि कोविड के समय में वह पंजाब किंग्स के साथ नेट बॉलर के तौर पर मौजूद थे। हालांकि अब यश ठाकुर ने एकबार फिर पंजाब किंग्स में वापसी की है, लेकिन इससे पहले 2023 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए स्टार गेंदबाज साबित हुए थे। तेज गेंदबाज ने 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में पांच विकेट चटकाए थे, जिसके तलते उन्होंने सीजन के लिए टीम में अपनी जगह पक्की की थी। मेगा ऑक्शन में यश को रिलीज किया, जिसके कारण वह वापस पंजाब किंग्स का हिस्सा बन गए।
2.फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को पंजाब किंग्स की स्काउटिंग टीम ने 2020 में नेट बॉलर के तौर पर चुना था। इस दौरान वह अंडर-19 के खिलाड़ी थे। फारूकी ने नेट बॉलर के रूप में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें स्क्वॉड मेंबर के रूप में टीम का हिस्सा बनाया। इस सीजन में फारूकी राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने आईपीएल में आठ मैच खेले हैं और अब तक कई बल्लेबाजों को वह पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं, जिनमें कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। यशस्वी जायसवाल, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, शिखर धवन और राहुल तेवतिया जैसे बड़े बल्लेबाजों को फारूखी ने आउट किया है।
1.अश्विनी कुमार
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए अपने आईपीएल करियर का डेब्यू मुकाबला खेला। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लेने वाले अश्विनी कुमार का नाम सबकी जुबान पर है। वह पहले मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने आंद्रे रसेल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह को पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले आईपीएल 2024 में अश्विनी कुमार पंजाब किंग्स के लिए नेट बॉलर थे। मेगा ऑक्शन से पहले पीबीकेएस ने अश्विनी को रिलीज किया और मुंबई ने मौका न गंवाते हुए युवा गेंदबाज को टीम का हिस्सा बनाया।