Highest ODI total at Cuttack Stadium: इंग्लैंड को पहले वनडे में चार विकेट से हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम कटक में होने वाले दूसरे मैच के लिए तैयार है। भारत की निगाहें ये मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी। ये मैदान भारतीय बल्लेबाजों को खूब रास आता है। यहां भारत ने कई बड़े स्कोर खड़े किए हैं। इंग्लैंड की टीम भी इस मैदान पर खुलकर बल्लेबाजी करती दिख चुकी है। दोनों ही टीमें आगामी मैच में अपने बल्लेबाजों पर काफी निर्भर होंगी। एक नजर डालते हैं कटक में वनडे मैचों में बने तीन सबसे बड़े स्कोर पर।
#3 भारत (363/5)
नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए थे। शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने 231 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। रहाणे ने 108 गेंदों में 111 और धवन ने 107 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी। सुरेश रैना ने केवल 34 गेंदों में तेज 52 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम केवल 194 के स्कोर पर ही सिमट गई थी और भारत ने 169 रनों से मैच अपने नाम किया था।
#2 इंग्लैंड (366/8)
जनवरी 2017 में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 366 रन बनाए थे। इंग्लैंड को 382 रनों का लक्ष्य मिला था। ओपनर जेसन रॉय ने 73 गेंदों में 82 रनों की तेज पारी खेली थी। हालांकि, दूसरे ओपनर एलेक्स हेल्स का विकेट केवल 28 के स्कोर पर ही गिर गया था। जो रूट ने भी 54 रनों का योगदान दिया था। पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने 81 गेंदों में 102 रनों की आतिशी पारी खेली थी जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। मोईन अली ने भी 43 गेंदों में 55 रनों का योगदान दिया था।
#1 भारत (381/6)
जिस मैच में इंग्लैंड 366 के स्कोर तक पहुंचा था उसी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ही 381 रन बनाए थे। केवल 25 के स्कोर पर ही भारत ने केएल राहुल, शिखर धवन और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद युवराज सिंह और एमएस धोनी ने इंग्लैंड को रुला दिया था। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 256 रनों की बड़ी साझेदारी की थी।
युवराज ने 127 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली थी जिसमें 21 चौके और तीन छक्के शामिल रहे थे। ये युवराज के वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है। धोनी ने 122 गेंदों में 134 रन बनाए थे और अपनी पारी में 10 चौके के अलावा छह छक्के भी लगाए थे। भारत ने केवल 15 रन से मैच जीता था।