AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में भारत के 3 सबसे बड़े स्कोर 

भारतीय क्रिकेट टीम 
भारतीय क्रिकेट टीम 

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में खेला था। भारत इस प्रारूप में काफी सफल हुआ और भारतीय टीम साल 2007 में युवा खिलाड़ियों के दम पर एमएस धोनी की कप्तानी में T20 विश्व कप भी जीती थी। भारत के बल्लेबाजों ने इस प्रारूप में अपने आप को शानदार तरीके से स्थापित किया है। आज भारत में दुनिया की सबसे बड़ी T20 क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग भी खेली जाती है। भारत के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी इस लीग में अपना जलवा बिखेरते हैं।

भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और टीम को इस दौरे में T20 सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। इस सीरीज में दोनों ही टीमों की तरफ से कुछ बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के बल्लेबाजों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। टीम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बड़े स्कोर बनाये हैं।

यह भी पढ़े : AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के द्वारा T20 प्रारूप में बनाये गए 3 बड़े स्कोर पर चर्चा करने जा रहे हैं :

#3 190/4, बेंगलुरु , 2019

विराट कोहली 
विराट कोहली

साल 2019 में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत ने केएल राहुल, विराट कोहली और एमएस धोनी की धमाकेदार पारियों की मदद से 20 ओवर में चार विकेट खोकर 190 रन बनाए। विराट कोहली ने सर्वाधिक 38 गेंदों में नाबाद 72 रन की पारी खेली थी। हालांकि भारत यह मैच ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी की वजह से हार गया था और आस्ट्रेलिया ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया था।

#2 200/3, सिडनी, 2016

सुरेश रैना और युवराज सिंह 
सुरेश रैना और युवराज सिंह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में खेली गई यह T20 सीरीज भारत के लिए यादगार साबित हुई थी। भारत ने सीरीज के तीनों ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराकर टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेन वॉटसन ने शानदार 124 रनों की पारी खेली थी जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से और कोई शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली और अंतिम के ओवरों में युवराज सिंह और सुरेश रैना ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भारत को यह मैच 7 विकेट से जिता दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे।

#1 202/4, राजकोट, 2013

युवराज सिंह 
युवराज सिंह

राजकोट के मैदान पर खेले गए इस टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच में युवराज सिंह ने 35 गेंदों में 77 रन की नाबाद पारी खेली थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर 202 रन बनाकर यह मैच अपने नाम किया।

Quick Links