टेस्ट प्रारूप को क्रिकेट का सबसे कठिन प्रारूप माना जाता है। इस प्रारूप में बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतियाँ होती है और बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के सफल होने के लिए धैर्य और अच्छी तकनीक का होना अत्यंत आवशयक है। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने अपनी अलग तरह की तकनीक से इस प्रारूप में काफी सफलता हासिल की है। टेस्ट में जब कोई बल्लेबाज डेब्यू करता है तो उसके ऊपर कठिन परिस्थितियों में टीम के लिए रन बनाने की चुनौती होती है।
भारतीय टीम के टेस्ट इतिहास को उठाकर देखें तो इस टीम के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट प्रारूप में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज किये हैं। भारत वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट की सफल टीमों में से एक है और इसके पीछे बल्लेबाजों का काफी ज्यादा योगदान है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन का आंकड़ा पूरा किया है।
यह भी पढ़े: AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
3 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाये
#3 मयंक अग्रवाल (19 पारी)
भारतीय टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बाद साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था और तब से मयंक लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं। मयंक ने भारत के लिए टेस्ट में बतौर ओपनर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मयंक ने अपनी 19वीं टेस्ट पारी में 1000 रन के आंकड़े को प्राप्त किया।