भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 18 जून से साउथैम्पटन के मैदान में शुरू होगा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में हराकर इस टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर ना जाने का फायदा मिला और टीम ने फाइनल में पहुंचने में कामयाबी हासिल की। दोनों ही टीमों के बाद कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी मौजूद है ऐसे में दर्शकों को एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बात की जाए भारतीय टीम की तो भारत ने इस चैंपियनशिप के मुकाबले के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम की अभी कुछ दिनों पहले ही घोषणा की है। भारत की टीम में कई दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं, जो इस फाइनल मुकाबले में अपने बल्ले का दमखम दिखाना चाहेंगे। इस चैंपियनशिप के दौरान कई भारतीय बल्लेबाज ऐसे रहे जिनके बल्ले से बहुत सारी अर्धशतकीय पारियां देखने को मिलीं।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में टीम का हिस्सा होने के बावजूद कभी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बने
इनमें से कुछ बल्लेबाज भले ही शतक लगाने के मामले में पीछे रह गए हो लेकिन अर्धशतक लगाने के मामले में ये दूसरे बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक अर्धशतक लगाए हैं।
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने WTC में सर्वाधिक अर्धशतक लगाए हैं
#3 विराट कोहली (5)
भारतीय कप्तान विराट कोहली को बतौर बल्लेबाज लंबी-लंबी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से कोई भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है। इसका प्रभाव उनके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्रदर्शन में भी देखने को मिला। विराट के नाम इस चैंपियनशिप के 14 मैचों में दो शतक दर्ज हैं लेकिन उनके नाम 5 अर्धशतकीय पारियां भी हैं।
#2 अजिंक्य रहाणे (6)
भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला इस टेस्ट चैंपियनशिप में खूब चला है। रहाणे ने अपनी टीम के लिए मुश्किल मौकों में आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाई है और अपने बल्ले का दमखम दिखाया है। रहाणे का प्रदर्शन इस टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक शानदार रहा है। भारत को अपने इस बल्लेबाज से फाइनल मुकाबले में एक बड़ी पारी की आस होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में रहाणे दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 17 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 6 बार 50 का आंकड़ा प्राप्त किया है।
#1 चेतेश्वर पुजारा (9)
अपने धैर्य और तकनीक के बल पर विपक्षी गेंदबाजों को हताश कर देने वाले भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से काफी लंबे समय से बहुत बड़ी पारी नहीं आई है और इसका असर उनके विश्व चैंपियनशिप के टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर भी देखने को मिला है। पुजारा ने इस चैंपियनशिप के टेस्ट मैचों में एक भी शतकीय पारी नहीं खेली, जो यह दर्शाता है कि उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारियां ही ज्यादातर मौकों पर देखने को मिली हैं। इस बल्लेबाज ने चैंपियनशिप के 17 मैचों की 28 पारियों में 9 बार अर्धशतक बनाया है। भारतीय टीम को अपने धाकड़ बल्लेबाज से फाइनल मुकाबले में जरूर एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।