टी20 प्रारूप में बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट का ज्यादा महत्त्व होता है। इसमें अक्सर इस चीज पर ध्यान दिया जाता है कि बल्लेबाजों का औसत भले ही कम हो पर स्ट्राइक रेट ज्यादा होना चाहिए। इस प्रारूप में कई बार छोटी मगर अच्छे स्ट्राइक रेट से खेली गयी पारियां पूरे मैच में नतीजे को प्रभावित कर देती हैं। इस प्रारूप में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश में रहते हैं ताकि उनकी टीम को इसका फायदा पहुंचे। बल्लेबाज की अच्छे स्ट्राइक रेट से खेली गयी पारी दूसरे बल्लेबाजों को भी तेजी से खेलने को प्रोत्साहित करती है।
भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच भी कई टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं और दोनों ही देशों के खिलाड़ियों को इस प्रारूप की अच्छी समझ भी है। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप में बल्लेबाजों के द्वारा कई तेजतर्रार पारियां देखने को मिली हैं। भारत के बल्लेबाज इस प्रारूप में माहिर है और आने वाली टी20 सीरीज में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़े : भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज
इस आर्टिकल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 भारतीय बल्लेबाजों की सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से खेली गयी 3 पारियों की चर्चा करने जा रहे हैं :
#3 दिनेश कार्तिक (230.76), ब्रिस्बेन, 2018
भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए टी20 में कई शानदार छोटी मगर उपयोगी पारियां खेली। कार्तिक ने दोबारा टीम में वापसी करने के बाद भारत के लिए टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कार्तिक ने टी20 में साल 2018 में ब्रिस्बेन के मैदान में एक आक्रामक पारी खेली थी। कार्तिक ने महज 13 गेंदों में 4 चौको और 1 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली थी। कार्तिक की पारी की बदौलत भारत उस मैच में एक अच्छे स्कोर तक पहुँचने में सफल रहा था।