Most wickets in T20I Sri Lanka Soil: जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज में 4-1 से धूल चटाने के बाद अब भारतीय टीम के सामने श्रीलंका (SRI vs IND) चुनौती पेश करेगी। मेन इन ब्लू का ये दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
इस दौरे से भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का भी कार्यकाल शुरू होगा, जिनकी नियुक्ति की घोषणा 9 जुलाई को हुई थी। भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में श्रीलंका से आगे है। टीम इंडिया का पलड़ा मेजबान टीम से भारी दिख रहा है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिक्र करेंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
ये हैं वो 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने T20I में श्रीलंका की धरती पर सबसे अधिक विकेट लिए हैं
3. वॉशिंगटन सुंदर
इस लिस्ट में वॉशिंगटन सुंदर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। सुंदर ने अब तक खेले 5 मैचों में 14.25 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.70 का रहा है और 3/22 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं, युवराज ने 6 मैचों में 10.12 की औसत से 8 विकेट हासिल किए।
2. इरफान पठान और लक्ष्मीपति बालाजी
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और लक्ष्मीपति बालाजी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इरफान और बालाजी ने टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की सरजमीं पर 9-9 विकेट हासिल किए हैं। पठान ने इस कारनामे को करने के लिए 7 मुकाबले खेले, जबकि बालाजी ने सिर्फ 4 मैचों में ही इतने विकेट चटकाए।
1. युजवेंद्र चहल
टी20 फॉर्मेट में श्रीलंकाई धरती पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने श्रीलंका ने अपना पहला टी20 मैच 2017 में खेला था, जबकि आखिरी मैच 2021 में खेला। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने 7 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 3/18 चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या चहल को आगामी सीरीज के लिए टीम के स्क्वाड में जगह मिलती है या नहीं।