India tour of Australia: श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम को लंबा ब्रेक मिला है और उसकी वापसी बांग्लादेश के खिलाफ सितम्बर में होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से होगी। इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपने ही घर पर तीन टेस्ट खेलने हैं। फिर इस सीरीज के बाद, भारत को ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है, जहां पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहली बार 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत ने लगातार दो बार से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत हासिल की और इस बार इरादा हैट्रिक का होगा।
इस बीच फैंस में ऑस्ट्रेलिया दौरे की चर्चा अभी से शुरू हो गई है और टीम इंडिया के स्क्वाड में कौन सा खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब होगा और कौन सा नहीं, इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भारत के स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की है लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए दिलीप ट्रॉफी, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि अगर इस दौरान प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने जाने वाले स्क्वाड में जगह बनाने से चूक सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो खराब प्रदर्शन करने पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं।
3. ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का वापसी के बाद से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और श्रीलंका दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। ऐसे में उनके लिए दलीप ट्रॉफी के साथ-साथ बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी अहम होगी। अगर इसमें प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो फिर पंत के लिए अपनी जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। भारत के पास ध्रुव जुरेल का विकल्प है, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रभावित करने में कामयाब रहे थे। वहीं, ईशान किशन ने भी वापसी करते हुए बुची बाबू टूर्नामेंट में जोरदार शतक बनाया है। ऐसे में चयनकर्ताओं की पंत के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
2. मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टेस्ट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा माना जाता है। हालांकि, सिराज का हालिया प्रदर्शन अन्य फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा है। इसी वजह से उन पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस तेज गेंदबाज को भी दलीप ट्रॉफी के लिए चुना गया है। वहीं, इसके बाद टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज का भी हिस्सा होंगे। ऐसे में अगर इस दौरान सिराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो फिर उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए खतरे में आ सकती है।
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर के लिए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से चीजें सही नहीं गईं हैं और बीच में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, गौतम गंभीर के कोच बनते ही अय्यर की वापसी हुई और उन्होंने श्रीलंका दौरे में वनडे सीरीज खेली लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं, इस बल्लेबाज का पिछली तीन टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास कमाल नहीं देखने को मिला है। इसी वजह से श्रेयस के लिए आगामी कुछ समय काफी अहम होने वाला है और अगर उन्होंने दलीप ट्रॉफी, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं किया तो फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जगह बनाने से चूक सकते हैं।