3 खिलाड़ी जो श्रीलंका सीरीज में बन सकते हैं भारत की T20I टीम के कप्तान

 श्रीलंका vs भारत के बीच 26 जुलाई से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत
श्रीलंका vs भारत के बीच 26 जुलाई से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत

3 Indian Players Can be T20I Captain for Sri Lanka Series: श्रीलंका और भारत के बीच 26 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले जायेंगे, जिसका पहला और दूसरा मैच 26 और 27 जुलाई को आयोजित होंगे जबकि अंतिम मुकाबला 29 जुलाई को खेला जायेगा। टी20 सीरीज के सभी मुकाबले पालेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे। भारतीय टीम का ऐलान अभी तक इस दौरे के लिए नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही मुख्य चयनकर्ता और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों का चयन टी20 टीम में किया जा सकता है। ऐसे में भारत की युवा टी20 टीम के कप्तान पर भी संशय बना हुआ है। ऐसे में 3 खिलाड़ियों के नाम पर चयनकर्ता चर्चा कर सकते हैं।

Ad

3 खिलाड़ी जो श्रीलंका सीरीज में T20I टीम के कप्तान बन सकते हैं

ऋषभ पन्त

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त का नाम कप्तानी में कई बार सामने आया है। भविष्य को देखते हुए ऋषभ पंत को इस सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिल सकता है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक 5 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना किया है जबकि एक मुकाबला बिना नतीजे के रहा। ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार वापसी कर अपने आप को एक बार फिर साबित कर दिया है। ऐसे में उन्हें एक नई जिम्मेदारी देने पर बीसीसीआई विचार विमर्श कर सकती है।

शुभमन गिल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस दौड़ में आगे चल रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर युवा टीम की बागडौर शुभमन के हाथों में ही है। पहले मैच में मिली हार के बाद गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार दो मुकाबले जीते। हालांकि सीरीज में 2 मुकाबले अभी बाकी है। ऐसे में कप्तान गिल की नजरें पहली सीरीज विक्ट्री पर रहेगी और इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वह श्रीलंका सीरीज में भी टी20 टीम के कप्तान चुने जा सकते हैं।

हार्दिक पांड्या

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद भारत के नियमित कप्तान के रूप में सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का सामने आया। रोहित शर्मा से पहले हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 15 मैच में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 10 में जीत मिली है। ऐसे में श्रीलंका सीरीज में वह फिर से मैदान पर एक कप्तान के तौर पर उतर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications