3 Indian Players Injurd Ahead Perth test, IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में जगह बनाना चाहती हैं। इस सीरीज का आगाज पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी। सीरीज की तैयारी के लिए रोहित शर्मा की सेना WACA में अपनी तैयारी कर रही है।
सीरीज के आगाज से पहले ही भारतीय फैंस की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाज चोट का शिकार हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चोटिल हो गए हैं।
3. सरफराज खान
युवा धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान का चयन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड में हुआ है। वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस सरफराज के लिए बिल्कुल नई हैं और उन्हें इस तरह की उछाल भरी पिचों पर खेलने का कोई अनुभव नहीं है। WACA में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान को दाहिनी कोहनी में चोट लगी, जिसकी वजह से वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए थे। हालांकि, खबरों की मानें तो उनकी चोट ज्यादा गहरी नहीं है। लेकिन उनकी चोट को लेकर रिपोर्ट आना बाकी है।
2. केएल राहुल
वर्तमान में खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल को भी चयनकर्तओं ने टीम इंडिया में जगह दी है। हालांकि, राहुल अब तक ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी लय हासिल नहीं कर सके हैं। इस बीच वह चोट का भी शिकार हो गए हैं। इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान उन्हें दाहिनी कोहनी में चोट लग गई। उनकी इस चोट को काफी गंभीर माना जा रहा है। ऐसे में हो सकता है कि वो पर्थ टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध ना हो पाएं।
1. विराट कोहली
सरफराज खान और केएल राहुल के साथ-साथ विराट कोहली की चोट को लेकर भी फैंस टेंशन में हैं। इंट्रा स्क्वाड मैच में कोहली के बल्ले से 15 रन निकले। कैच आउट होने से पहले उन्हें चोट लगी। उन्हें शरीर के किस हिस्से में चोट लगी, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। वहीं, सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने कथित तौर पर एक अज्ञात चोट के लिए मेडिकल स्कैन करवाया है।