टी20 प्रारूप में मुख्य रूप से बल्लेबाजों को तवज्जों दी जाती है लेकिन इस प्रारूप में गेंदबाजों की भी अहम भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर किसी टीम के टोटल डिफेंड करने के लिए अच्छे गेंदबाज नहीं हैं तो फिर उस टीम के बल्लेबाज चाहे जितना बड़ा स्कोर बना ले लेकिन मैच नहीं जीत पाएंगे। क्रिकेट के सभी प्रारूप में विकेट की अपनी ही अहमियत होती है। जब विकेट गिरता है तो टीम के रन बनाने की गति भी धीमी पड़ जाती है। कई टी२ सीरीज में गेंदबाजों के प्रदर्शन से सीरीज के नतीजे पर भी असर पड़ा है।
भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पास टी20 प्रारूप के लिए खास गेंदबाज हैं। दोनों ही टीमों के गेंदबाजों को इस प्रारूप की अच्छी समझ है। भारत ने इस सीजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ गेंदबाजों को भी टीम में शामिल किया है। ऐसे में देखना होगा कि भारत के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी के सामने कैसा प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़े : AUS v IND - 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं
इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं :
#3 क्रुणाल पांड्या (5), 2018/19
आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाले मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018/19 में खेली गयी टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। क्रुणाल पांड्या ने उस सीरीज के 3 मैचों में 12 ओवर की गेंदबाजी की थी और इस दौरान 5 विकेट चटकाए थे। हालाँकि पांड्या का गेंदबाजी इकॉनमी रेट 9 से ज्यादा का था। क्रुणाल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 36 रन देकर 4 विकेट लेना था। क्रुणाल पांड्या वर्तमान समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
#3 रविंद्र जडेजा (5), 2015/16
2015/16 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इस सीरीज जीत में जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से अहम भूमिका निभाई थी। जडेजा ने अहम मौकों पर भारत के लिए विकेट चटकाए थे। जडेजा ने उस सीरीज के 3 मैचों में 12 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 94 रन दिए थे और 5 विकेट भी अपने नाम किये थे। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 2 विकेट था। जडेजा ने 8 से भी कम की इकॉनमी रेट से रन दिए थे।
#1 जसप्रीत बुमराह (6), 2015/16
2015 के आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ टी20 में डेब्यू का मौका मिला था। बुमराह ने अपनी पहली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को तंग किया और विकेट चटकाए। बुमराह ने सीरीज के 3 मैचों में 6 विकेट निकले थे और भारत को 3-0 से सीरीज जीतने में अहम रोल निभाया था। बुमराह का इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट लेना था।