3 प्रमुख खिलाड़ी जो चोट की वजह से IPL 2022 से बाहर हुए थे और अब आगामी T20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेलेंगे 

Neeraj
इस सूची में भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं
इस सूची में भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं

T20I वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है। टी20 फॉर्मेट के इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सरजमीं पर हो रहा है। वहीं इवेंट का समापन 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। सुपर 12 चरण में बचे हुए चार स्थानों को हासिल करने के लिए श्रीलंका, नामीबिया, यूएई, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच होड़ देखने को मिलेगी।

सुपर 12 स्टेज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी जिसकी शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी। टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 16 टीमों ने अपने मुख्य खिलाड़ियों के स्क्वाड के साथ-साथ रिज़र्व खिलाड़ियों भी शामिल किये हैं।

हालाँकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कई टीमों के खिलाड़ियों को चोटों का सामना करना पड़ा है और वह इस बार इवेंट का हिस्सा बनने से चूक गए हैं। इनमें से तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल (IPL) के इस सीजन से भी चोटों के चलते बाहर हो गए थे। इस आर्टिकल में उन 3 प्रमुख खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जो चोटों के कारण आईपीएल के पन्द्रहवें सीजन में नहीं खेले थे और चोटिल होने की वजह से आगामी वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुके हैं।

ये 3 खिलाड़ी जो चोट की वजह से आईपीएल 2022 से या फिर उसके दौरान बाहर हुए और अब वर्ल्ड कप में भी नहीं दिखेंगे

#3 दीपक चाहर (भारत)

दीपक चाहर (Image - Espn)
दीपक चाहर (Image - Espn)

फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए तीसरे टी20 के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद वो इस इंजरी के चलते श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। फैंस को पूरी उम्मीद थी कि दाएं हाथ का यह गेंदबाज आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएगा।

आईपीएल 2022 में चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन NCA में चोट से उबरते हुए उन्हें पीठ की चोट ने जकड़ लिया। इसके बाद उनका स्कैन हुआ तब पता चला की चोट गंभीर है और चाहर को करीब चार महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। आईपीएल 2022 में चाहर बिना कोई मैच खेले पूरे सीजन से बाहर हो गए थे।

अगस्त 2022 में दाएं हाथ के गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेली गई वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की। इसके बाद चाहर ने में एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ भी एक मैच खेला। चाहर को बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में रखा था। जसप्रीत बुमराह के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद उम्मीद की जा थी कि वह उनकी जगह मुख्य टीम में जगह बना लेंगे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले वह फिर चोटिल हो गए। इसी चोट के कारण चाहर टी20 के मेगा इवेंट में भी खेलने से चूक गए हैं।

#2 रविंद्र जडेजा (भारत)

रविंद्र जडेजा (image - Espn)
रविंद्र जडेजा (image - Espn)

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडरों में से एक रविंद्र जडेजा इस बार टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। जडेजा हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में भी सिर्फ दो मैच खेल पाए थे। इसके बाद बाएं हाथ का यह खिलाड़ी एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान इंजरी का शिकार हो गया था। इस इंजरी के चलते जडेजा पहले एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे।

गौरतलब है कि जडेजा आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 10 मुकाबले खेले थे और बाद में पसलियों में चोट लगने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

#1 जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)

जोफ्रा आर्चर (Image - Espn)
जोफ्रा आर्चर (Image - Espn)

आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को आठ करोड़ में खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया था। आर्चर सीजन के शुरू होने से पहले कोहनी की चोट से उबर रहे थे और वह काउंटी क्रिकेट के जरिये मैदान पर वापसी करना चाहते थे। यही वजह रही कि आर्चर आईपीएल के इस सत्र में मुंबई के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए थे।

आईपीएल सीजन के तुरंत बाद, उन्होंने वापसी के लिए अपने प्रशिक्षण सत्र शुरू किए। दुर्भाग्य से उसी दौरान आर्चर की दायीं कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया। इसी वजह से वह कई महीनों के लिए मैदान से दूर हो गए और टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका भी निकल गया।

Quick Links