#2 जोस बटलर
2016 में मुंबई इंडियंस की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले जोस बटलर ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई की ओर से अपने शुरुआती दो सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद वह 2018 में राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए और उस सीजन में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का परिणाम यह हुआ कि यह टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। 2018 के सीजन में बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 13 मैचों में 155.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 548 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने पिछले सीजन में भी 8 मैचों में 151.70 के स्ट्राइक रेट से कुल 311 रन जोड़े थे। उनके इस शानदार फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
#1 स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 में पुणे वॉरियर्स की ओर से की थी, जिसमें उन्होंने 135 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने कई टीमों की ओर से आईपीएल खेला और साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से अपने आईपीएल करियर का पहला और एकमात्र शतक लगाया। 2016 में स्मिथ ने 8 मैचों में 153.40 के स्ट्राइक रेट से कुल 270 रन बनाए थे। जबकि पिछले सीजन में भी स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 12 मैचों में 319 रन बनाए थे। स्मिथ के इस लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।