3 विदेशी गेंदबाज जिन्होंने RCB के लिए एक IPL में सर्वाधिक विकेट चटकाए 

आरसीबी के लिए खेलते हुए शेन वॉट्सन और मिचेल स्टार्क
आरसीबी के लिए खेलते हुए शेन वॉट्सन और मिचेल स्टार्क

IPL में आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इतिहास काफी यूनिक रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की एक लोकप्रिय टीम है लेकिन दुर्भाग्यवश यह टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब जीत नहीं पाई है। हालांकि आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले तक जरूर पहुंची है, लेकिन टाइटल अपने नाम करने में विफल रही है।

इस टीम के लिए विराट कोहली ने काफी लंबे वक्त तक कप्तानी की है और उस दौरान इस टीम ने ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन कई यादगार प्रदर्शन किये। उनकी इन सफलताओं के पीछे विदेशी गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही है। आइए हम आपको आरसीबी के उन 3 विदेशी गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आरसीबी के लिए किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।

3 विदेशी गेंदबाज जिन्होंने RCB के लिए एक IPL में सर्वाधिक विकेट चटकाए

#3 शेन वॉटसन - 20 विकेट - 2016

शेन वॉट्सन - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Image - BCCI)
शेन वॉट्सन - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Image - BCCI)

हमारी इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन का है। शेन वॉटसन ने आईपीएल 2016 के दौरान आरसीबी के लिए खेलते हुए 20 विकेट लिए थे। उस दौरान उन्होंने 16 मैचों में 24.25 की औसत और 8.58 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट चटकाए थे। उस सीजन उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 29 रन देकर 4 विकेट रहा था।

#2 मिचेल स्टार्क - 20 विकेट - 2015

मिचेल स्टार्क - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Image - BCCI)
मिचेल स्टार्क - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Image - BCCI)

हमारी इस लिस्ट में दूसरा नाम भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है। उन्होंने आईपीएल 2015 के सीजन में 20 विकेट लिए थे। उस सीजन में स्टार्क ने 13 मैचों में 14.55 की औसत और 6.76 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट चटकाए थे। उस सीजन उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 15 रन देकर 4 विकेट लेना था।

#1 वानिंदु हसरंगा - 26 विकेट - 2022

वानिंदु हसरंगा - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Image - BCCI)
वानिंदु हसरंगा - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Image - BCCI)

इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा हैं। वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने आईपीएल 2022 में 16 मैच खेले और कुल 26 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 16.53 की औसत और 7.54 की इकोनॉमी रेट से 26 विकेट लिए। इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर पांच विकेट लेना रहा।

Quick Links