3 players who can become vice-captain of Team India in T20: भारतीय क्रिकेट टीम का चयन टी20 और वनडे सीरीज के लिए गुरुवार, 18 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया है। टीम इंडिया के कप्तान बनने की दौड़ में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान चुना जायेगा लेकिन उनके डिप्टी के रूप में किस खिलाड़ी का चयन होगा इसपर भी चर्चा काफी तेज हो गई है। 3 ऐसे नाम निकलकर आ रहे हैं जिनके नाम की चर्चा उपकप्तान बनने पर जरुर होगी। इन नामों में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, ऋषभ पंत और धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ शामिल है।
3 खिलाड़ी जो टी20 में बन सकते हैं टीम इंडिया के उपकप्तान
ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आपको एक बल्लेबाज और कप्तान के रूप में साबित किया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए एशियन गेम्स में कप्तानी की थी और टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ऋतुराज की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है, जिसमें टीम को 2 में जीत और 1 मुकाबला बिना किसी नतीजे के रहा है। ऐसे में उन्हें भारतीय टीम का भविष्य देखा जा रहा है तो उन्हें टीम इंडिया का अगला उपकप्तान बनाया जा सकता है।
संजू सैमसन
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की भूमिका में नजर आने वाले संजू सैमसन को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपकप्तानी में सबसे आगे नाम संजू सैमसन का चल रहा है। ऐसे में यदि संजू को टीम इंडिया का उपकप्तान घोषित किया जाता है तो मुख्य विकेटकीपर की भूमिका भी वहीँ निभाते नजर आयेंगे। संजू सैमसन ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और जिम्बाब्वे के खिलाफ संजू सैमसन उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाते नजर आये थे।
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के लिए हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभाते नजर आये। ऋषभ पंत का भी टी20 करियर काफी चर्चा में हैं उन्हें टीम इंडिया का अगला कप्तान टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में जरुर देखा जा रहा है लेकिन टी20 में उन्हें केवल उपकप्तानी से ही संतोष करना पड़ सकता है क्योंकि उनके आंकड़े बतौर बल्लेबाज ज्यादा अच्छे नहीं है। हालांकि उपकप्तानी में उनका नाम भी आगे चल रहा है। ऋषभ पंत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया के लिए 5 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 2 में जीत और 2 में हार झेलनी पड़ी जबकि एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के रहा।