रोहित शर्मा नहीं चाहते हार्दिक पांड्या बनें टी20 के कप्तान! हिटमैन ने इस खिलाड़ी को माना प्रबल दावेदार

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या

Rohit Sharma, Gautam Gambhir prefer Suryakumar Yadav T20I Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में इस समय टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी को लेकर मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। भारतीय चयनसमिति ने आज टीम इंडिया का चयन स्थगित कर दिया क्योंकि टी20 टीम की दौड़ में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव बने हुए हैं। ऐसे में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर, बीसीसीआई अधिकारी और चयन समिति के सदस्यों के बीच इस फैसले को लेकर चर्चा हो रही हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और वर्तमान कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद सूर्यकुमार यादव बताये जा रहे हैं लेकिन हार्दिक पांड्या के नाम पर भी विचार विमर्श लगातार जारी है।

Ad

हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं बनाना चाहते रोहित शर्मा?

बता दें कि हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारतीय टीम का अगला टी20 कप्तान देखा जा रहा था लेकिन चोट के चलते मैदान से दूर रहना उन्हें इस मामले में भारी पड़ गया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ने कप्तानी कर भारत को वर्ल्ड कप जीत दिलाई। इसके बाद फिर से अगले कप्तान का मुद्दा गरमाया, जिसमें सबसे आगे नाम हार्दिक पांड्या का चल रहा था लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्यकुमार यादव बाजी मारते नजर आ रहे हैं। इसका कारण यह माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की पहली पसंद सूर्यकुमार यादव हैं न कि हार्दिक पांड्या और उनका साथ कोच गौतम गंभीर भी बखूबी देते नजर आ रहे हैं।

Ad

रोहित शर्मा के स्थान पर आईपीएल फ्रैंचाइज़ी मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों में दूरी नजर आई। हालांकि इस दूरी का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना नहीं पड़ा और दोनों मिलकर भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी के आंकड़े

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की है, जिसमें 5 जीत, 2 हार और 1 रद्द मुकाबला शामिल है। जबकि हार्दिक पांड्या ने अब तक भारतीय टीम के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 10 में जीत हासिल की और 5 में हार झेली, जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications