IND vs NZ: भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद, भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। इस सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच से होगा। सीरीज के लिए भारतीय टीम का दल घोषित हो चुका है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में ज्यादातर पुराने चेहरों को ही मौका मिला है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें बीसीसीआई द्वारा इग्नोर किया गया है। इनमें से कुछ खिलाड़ी पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन भी करते आ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम तीन ऐसे प्रमुख खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं चुने गए।
3. मुकेश कुमार
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वो उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि, वह टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उम्मीद की जा रही थी कि शायद उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में खेलने का अवसर मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
2. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ का अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है। घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त आंकड़े होने के बावजूद इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को लगतार नजरअंदाज किया जा रहा है। गायकवाड़ ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी कप्तानी भी काबिलेतारीफ रही थी। गायकवाड़ ने अब तक खेले 33 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 42.25 की औसत से 2282 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
1. अभिमन्यु ईश्वरन
घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान की तरह रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को भी इग्नोर किया गया है। 29 वर्षीय ये बल्लेबाज मौजूदा समय में गजब की फॉर्म में है। दिलीप ट्रॉफी में दो शतक लगाने के बाद, उन्होंने ईरानी ट्रॉफी में भी 191 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ईश्वरन ने अब तक खेले गए 98 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 7506 रन बनाए हैं।