IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा की। स्क्वाड में एक बार फिर से अभिमन्यु ईश्वरन का नाम शामिल नहीं था, जिनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और टीम में जगह पाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शायद बीसीसीआई ने उन्हें इग्नोर करने का ठान रखा है।
घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन बनाते जा रहे हैं बड़े रिकॉर्ड
घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन भारत के सबसे योग्य खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने पहले दिलीप ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया और फिर ईरानी ट्रॉफी में भी 191 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। 29 वर्षीय इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास में अब तक खेले 98 मैचों में 49.38 की औसत से 7506 रन बनाए हैं, जिसमें 26 शतक और 29 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इतने शानदार आंकड़े होने के बावजूद न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उन्हें स्क्वाड का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया है। ये बात फैंस के समझ से परे है।
वहीं, सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले नितीश रेड्डी को सीरीज के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा था कि ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बैकअप ओपनर के तौर पर भी टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन जब उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ही नहीं चुना गया था, तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में कहां ही मौका मिल पाएगा। ईश्वरन इससे पहले भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा जरूर बने हैं, लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। अब देखने वाली बात होगी कि ईश्वरन का ये इंतजार और कितना लंबा चलता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक यादव, नितीश रेड्डी