टी20 क्रिकेट के आने से पहले टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा तरजीह वनडे क्रिकेट को दी जाती थी लेकिन क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप के आने के बाद लोगों का इसके प्रति वनडे और टेस्ट क्रिकेट से भी ज्यादा आकर्षण रहा है। यही वजह है कि भारत में इंडियन प्रीमियर लीग जैसी सफल क्रिकेट लीग की शुरुआत भी की गई और इसके 12 सफल सीजन संपन्न हो चुके हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ऐसी पहली टीमें हैं, जिन्होंने साल 2005 में पहला टी20 मैच खेला था। जिसके बाद अभी कुछ दिन पहले ही भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास का 1000वां मैच खेला गया। वनडे क्रिकेट को जहां यह आंकड़ा दर्ज करने में 24 साल का वक्त लगा, वहीं टी20 क्रिकेट में यह रिकॉर्ड मात्र 14 साल में ही बन गया।
यह भी पढ़ें : 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनके बेटे बुरी तरह रहे फ्लॉप
इसी आंकड़े के लिहाज से आज हम आपको विश्व क्रिकेट के उन तीन दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज खिलाड़ी :-
#3 शाहिद अफरीदी
टी20 क्रिकेट की बात हो और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का नाम ना आए, ऐसा भला हो ही नहीं सकता। अपने आक्रमक अंदाज के कारण टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को और भी ज्यादा चर्चित करने वाले शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में कुल 99 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 98 विकेट लेने के साथ-साथ 1416 रन भी बनाए हैं।
अपने टी20 करियर के दौरान जहां अफरीदी का बल्लेबाजी औसत 17.9 और स्ट्राइक रेट 150 का रहा। वहीं गेंदबाजी करियर के दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.63 का रहा। अफरीदी का बल्लेबाजी औसत ही दिखाता है कि वह किस तरह के आक्रमक बल्लेबाज रहे हैं। उनकी टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की सर्वोच्च पारी 54 रनों की है। अफरीदी ने अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 रोहित शर्मा
मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही टी20 सीरीज के दौरान भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का 100वां मैच खेला और उन्होंने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली। मुंबई के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपना टी20 डेब्यू इसके शुरुआती विश्वकप यानी 2007 में ही किया था।
जिसके बाद अब वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने 32.5 के औसत और 138.1 के स्ट्राइक रेट से कुल 2537 रन बनाए हैं। जिनमें 4 शतक भी शामिल हैं। यही नहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक के मामले में वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#1 शोएब मलिक
पाकिस्तान के ही दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उनके नाम 111 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। ऑफ स्पिनर होने के साथ-साथ दिग्गज बल्लेबाज रहे शोएब मलिक ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 2263 रन बनाने के साथ ही 28 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
उन्होंने अपने करियर में बल्लेबाजी के दौरान 124.06 के स्ट्राइक रेट और 30.58 के औसत से जमकर रन बनाए। उनका टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर 75 रनों का है। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 19.2 के स्ट्राइक रेट के साथ 46 पारियों में 28 विकेट चटकाए हैं। लगभग शाहिद अफरीदी के साथ ही अपने करियर की शुरुआत करने वाले मलिक ने उनसे ज्यादा मैच खेले और उन्होंने अपना अंतिम मैच पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।