3 खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है 

रॉबिन उथप्पा और स्टीव स्मिथ 
रॉबिन उथप्पा और स्टीव स्मिथ 

आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के पास कई बड़े नाम मौजूद थे , जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा खिलाड़ी माना जाता है लेकिन इन सब के बावजूद टीम अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर थी। राजस्थान रॉयल्स ने 14 में से 6 मैच ही जीते और प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची। टीम के पास देशी और विदेशी खिलाड़ियों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन था लेकिन इसका इन्हें कोई फायदा नहीं मिला। इस साल ऑक्शन से पहले टीम कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करना चाहेगी , जिनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं था।

पिछले सीजन राजस्थान को राहुल तेवतिया जैसा फिनिशर मिला जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में राजस्थान को कई मैच जितवाए । टीम ने कुछ खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भरता दिखाई और इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा। स्टीव स्मिथ , स्टोक्स , बटलर , आर्चर , मिलर जैसे बड़े विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी राजस्थान की टीम कोई कमाल नहीं कर सकी। ऐसे में राजस्थान कुछ बड़े खिलाड़ियों को इस सीजन के पहले रिलीज कर सकती है।

यह भी पढ़े : 4 खिलाड़ी जिनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक दर्ज है

आइये नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है

#3 डेविड मिलर

डेविड मिलर 
डेविड मिलर

डेविड मिलर की पहचान एक आक्रामक मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में है और इनके अंदर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने तेजी से रन बनाने की काबिलियत भी है। आईपीएल में मिलर पिछले कई सीजन से लगातार खेल रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब से रिलीज किये जाने के बाद मिलर को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इस बल्लेबाज को पिछले सीजन मात्र एक ही मैच में खेलने का मौका मिला। राजस्थान का टीम कॉम्बिनेशन इस तरह है कि मिलर को प्लेइंग XI में खिला पाना मुश्किल ही है। ऐसे में वो इस विदेशी बल्लेबाज को रिलीज कर सकती है।

#2 रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा 
रॉबिन उथप्पा

2019 में खराब प्रदर्शन के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज किये गए रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा था। उथप्पा कोलकाता के लिए एक अहम खिलाड़ी थे लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम को उन्हें रिलीज करना पड़ा। आईपीएल 2020 में भी उथप्पा कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरे सीजन रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। उथप्पा पहले की तरह तेजी से रन बनाने में असमर्थ नजर आये , ऐसे में राजस्थान की टीम किसी दूसरे बल्लेबाज पर दांव लगाने के बारे में सोचना चाहेगी।

#1 स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ 
स्टीव स्मिथ

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन भी पिछले सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था। स्मिथ टॉप आर्डर में तेजी से रन नहीं बना पा रहे और अपनी पारी को बड़ी पारी में भी तब्दील करने में असफल रहे थे। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा , स्मिथ की बल्लेबाजी की लय बिगड़ती हुयी नजर आयी। राजस्थान के पास टी20 के कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं और ऐसे में राजस्थान रॉयल्स स्मिथ को रिलीज कर अपने टीम कॉम्बिनेशन को सही करने की कोशिश कर सकती है।

Quick Links