3 खिलाड़ी जिन्होंने हार्दिक पांड्या से पहले T20I मैच में अर्धशतक लगाने और 4 विकेट लेने कारनामा किया 

इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया
इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के खेल में पिछले कुछ समय में काफी बदलाव आया है। खासतौर पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उन्होंने कप्तानी के दवाब के साथ अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के जरिए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को पहली बार में ही आईपीएल का खिताब भी जिताया। हार्दिक का वही प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट टीम में भी देखने को मिल रहा है।

इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, क्योंकि उन्होंने पहले बल्लेबाजी के दौरान 51 रनों की शानदार और तेज तर्रार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों का पवेलियन वापस भेजने का काम किया। इस तरह से ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया है। आइए हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने हार्दिक पांड्या से पहले T20I मैच में अर्धशतक लगाने और 4 विकेट लेने कारनामा किया

3 खिलाड़ी जिन्होंने हार्दिक पांड्या से पहले T20I मैच में अर्धशतक लगाने और 4 विकेट लेने कारनामा किया

#1 ड्वेन ब्रावो - वेस्टइंडीज - 66* रन और 4 विकेट

ड्वेन ब्रावो - वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (Image - Google)
ड्वेन ब्रावो - वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (Image - Google)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑल-राउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का नाम आता है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2009 के दौरान लॉर्ड्स में खेले गए इंडिया-वेस्टइंडीज मैच में ब्रावो ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट झटके और उसके बाद बल्लेबाजी में भी सिर्फ 36 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली।

#2 शेन वॉट्सन - ऑस्ट्रेलिया - 59 रन और 4 विकेट

शेन वॉट्सन - ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (Image - Google)
शेन वॉट्सन - ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (Image - Google)

हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑल-राउंडर खिलाड़ी शेन वॉट्सन का नाम आता है। 2011 में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, जहां पहला टी-20 मैच एडिलेड में खेला गया है। उस मैच में इंग्लैंड को मात्र एक विकेट से जीत तो मिल गई थी लेकिन मैन ऑफ द मैच शेन वॉट्सन को चुना गया था, क्योंकि उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। शेन वॉट्सन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 31 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट लिए।

#3 मोहम्मद हफीज़ - पाकिस्तान - 71 रन और 4 विकेट

मोहम्मद हफीज़ - पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Image - Google/ICC)
मोहम्मद हफीज़ - पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Image - Google/ICC)

हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ हैं। उन्होंने भी 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। हरारे के मैदान पर खेले गए उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और मोहम्मद हफीज़ ने 48 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली थी। वहीं, जब गेंदबाजी की बारी आई तो हफीज़ ने सिर्फ 2.2 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट चटका दिए थे।

Quick Links