आईपीएल (IPL) के हर सीजन की तरह इस सीजन भी दर्शकों को रोमांच देखने को मिल रहा है। काफी सारी अटकलों के बाद इस साल आईपीएल का आयोजन हुआ और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह शानदार तोहफा रहा। आईपीएल में इस साल भी बल्लेबाजों का बोलबाला नजर आ रहा है। कई दिग्गज बल्लेबाज इस साल आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी का जौहर दिखा रहे हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। आईपीएल में बल्लेबाजों पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें होती हैं , ऐसे में उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का अत्यधिक दवाब होता है। आईपीएल में अगर सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात करें तो इस सूची में सबसे पहले यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम आता है। गेल के नाम आईपीएल की 127 पारियों में 6 शतक हैं।
यह भी पढ़े: IPL में अर्धशतक लगाने वाले 3 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज
क्रिस गेल के नाम जहाँ महज 127 पारियों में ही 6 शतक हैं, वही कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे जिन्हें अपने आईपीएल शतक के लिए 100 से भी अधिक पारियां खेलनी पड़ी। इस आर्टिकल में हम उन टॉप 3 बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहें हैं, जिन्हें अपने पहले शतक लिए सबसे ज्यादा पारियां खेलनी पड़ी :
#3 अम्बाती रायडू (चेन्नई सुपर किंग्स) - 119 पारियां
आईपीएल में वर्तमान समय में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले अम्बाती रायडू पहले आईपीएल शतक के लिए सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। रायडू ने अपना पहला आईपीएल शतक 2018 में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ लगाया था। रायडू को अपने पहले आईपीएल शतक के लिए 119 पारियां लग गयी। रायडू ने 62 गेंदों में 100 रन बनाये थे।