3 reasons why Gautam Gambhir wants to drop Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने जा रहे टेस्ट मैच से पहले भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने माहौल गर्म कर दिया है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे अफवाहों का बाजार गर्म हुआ है। गंभीर से रोहित के सिडनी टेस्ट खेलने को लेकर सवाल किया गया था। इसके जवाब में गंभीर ने टॉस तक इंतजार करने की बात कही। अब ऐसे में सवाल उठने लगे कि कप्तान की टीम में जगह को लेकर ही हेड कोच को समय की जरूरत है। आइए जानते हैं वो तीन संभावित कारण जिनकी वजह से गंभीर सिडनी टेस्ट में रोहित को ड्रॉप करना चाहते हैं।
#3 रोहित का खराब प्रदर्शन
रोहित का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। अब तक खेले तीन टेस्ट में उनके बल्ले से 40 से भी कम रन निकले हैं। रोहित एक भी पारी में क्रीज पर टिकने में सफल नहीं हो पाए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला था। पिछले पूरे साल में रोहित टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल हुए थे। इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद किसी का भी टीम से ड्रॉप होना आम बात है।
#2 कप्तानी में बेहतर विकल्प उपलब्ध होना
रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने जब पर्थ टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी तो भारत को 295 रनों से बड़ी जीत मिली थी। उस मैच की पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी, लेकिन इसके बावजूद कप्तान बुमराह ने आगे बढ़कर टीम को वापसी का रास्ता दिखाया था।
इस मैच में भारत की कप्तानी करते हुए बुमराह ने हर एक फैसला काफी सही और सटीक लिया था। उनकी कप्तानी की काफी तारीफ भी हुई थी और भविष्य को देखते हुए कप्तान के तौर पर अब उन पर निवेश करने का शायद सही समय आ चुका है।
#1 खराब हो रहा था टीम कॉम्बिनेशन
फॉर्म तलाशने के लिए बुरी तरह परेशान रोहित के आने से टीम का कॉम्बिनेशन भी बिगड़ रहा है। रोहित बहुत अच्छे बल्लेबाज रहे हैं और उनके लिए इस तरह की बात का प्रयोग करना थोड़ा अजीब तो है, लेकिन फिलहाल सच्चाई यही है। रोहित ने ओपनिंग करके राहुल का बल्लेबाजी क्रम छेड़ा और उन्हें तीन नंबर पर भेजा। इसके साथ ही शुभमन गिल को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा। रोहित खुद को ओपनर के तौर पर फिट करने के चक्कर में पिछले मैच में टीम का कॉम्बिनेशन बिगाड़ के चले गए थे। संभवतः उन्हें ड्रॉप करने का एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है।