वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) की हार से कई खिलाड़ियों की प्लेइंग XI में जगह पर अब सवाल उठने लगे हैं और उन्हीं में से एक नाम है टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand Team) ने बारिश से बाधित टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। भारतीय टीम के लिए अब अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है जो कि 2 अगस्त से शुरू होगी।यह भी पढ़ें : 5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 90 और 100 का स्कोर बनायापिछले कुछ समय से गिल का प्रदर्शन खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे को छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी गिल कोई बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए। इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इन्होंने सात पारियों में 119 रन बनाए थे। वहीं WTC फाइनल मुकाबले में भी गिल मात्र 36 रन ही बना पाए। ऐसे में अब प्लेइंग XI में गिल की जगह स्क्वॉड में में शामिल मयंक अग्रवाल को आजमाना चाहिए, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में दो मैचों के बाद ड्रॉप कर दिया गया था। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी वजह से मयंक अग्रवाल आगामी सीरीज में गिल से पहले मौका देना चाहिये।3 कारण जिनकी वजह से मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल से पहले मौका देना चाहिए #1 मयंक अग्रवाल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था View this post on Instagram A post shared by Mayank Agarwal (@mayankagarawal)मयंक अग्रवाल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लीग चरण में शानदार बल्लेबाजी की थी। इसी वजह वो टूर्नामेंट के समापन के बाद भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं। अग्रवाल ने 20 पारियों में 42.85 की औसत से 857 रन बनाये थे। दूसरी तरफ गिल ने 8 मैचों में 31.85 की औसत से 414 रन बनाये हैं। ऐसे में अग्रवाल का बेहतर बल्लेबाजी औसत उनकी काबिलियत को साफ तौर पर दर्शाता है और वो गिल से पहले मौका पाने के हक़दार हैं।